![टेक्सटाइल और अपैरल एक्सपोर्ट पहुंचेगा 50 अरब डॉलर पर, 6000 करोड़ के विशेष पैकेज का मिलेगा फायदा](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
मुंबई। सरकार के विशेष पैकेज और विपणन योजनाओं की मदद से भारत का टेक्सटाइल और अपैरल निर्यात चालू वित्त वर्ष में 50 अरब डॉलर के स्तर को छूने की उम्मीद है। पिछले साल इस क्षेत्र से निर्यात 38 अरब डॉलर का हुआ था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले सप्ताह इस क्षेत्र के लिए 6,000 करोड़ रुपए के पैकेज को मंजूरी दी थी, जिसका उद्देश्य तीन वर्षों में एक करोड़ रोजगार को सृजित करना और 11 अरब डॉलर के निवेश को आकर्षित करना है, जबकि निर्यात में अतिरिक्त 30 अरब डॉलर की वृद्धि की ओर भी नजर है।
नई टेक्सटाइल पॉलिसी से 1 करोड़ लोगों को मिलेगा रोजगार, 30 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य होगा हासिल
कपड़ा सचिव रश्मी वर्मा ने उद्योग संगठन की बैठक के मौके पर संवाददाताओं से कहा, सरकार ने एक विशेष पैकेज की घोषणा की है और निर्यात को बढ़ाने के लिए विस्तृत विपणन योजना बना रही है। हम चालू वित्त वर्ष में 50 अरब डॉलर का निर्यात हासिल करने को लेकर आशान्वित हैं, जो निर्यात पिछले वर्ष 38 अरब डॉलर का हुआ था।