Sunday, February 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. टेक्‍सटाइल और अपैरल एक्‍सपोर्ट पहुंचेगा 50 अरब डॉलर पर, 6000 करोड़ के विशेष पैकेज का मिलेगा फायदा

टेक्‍सटाइल और अपैरल एक्‍सपोर्ट पहुंचेगा 50 अरब डॉलर पर, 6000 करोड़ के विशेष पैकेज का मिलेगा फायदा

सरकार के विशेष पैकेज और विपणन योजनाओं की मदद से भारत का टेक्‍सटाइल और अपैरल निर्यात चालू वित्त वर्ष में 50 अरब डॉलर के स्तर को छूने की उम्मीद है।

Abhishek Shrivastava
Updated : July 02, 2016 13:20 IST
टेक्‍सटाइल और अपैरल एक्‍सपोर्ट पहुंचेगा 50 अरब डॉलर पर, 6000 करोड़ के विशेष पैकेज का मिलेगा फायदा
टेक्‍सटाइल और अपैरल एक्‍सपोर्ट पहुंचेगा 50 अरब डॉलर पर, 6000 करोड़ के विशेष पैकेज का मिलेगा फायदा

मुंबई। सरकार के विशेष पैकेज और विपणन योजनाओं की मदद से भारत का टेक्‍सटाइल और अपैरल निर्यात चालू वित्त वर्ष में 50 अरब डॉलर के स्तर को छूने की उम्मीद है। पिछले साल इस क्षेत्र से निर्यात 38 अरब डॉलर का हुआ था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले सप्ताह इस क्षेत्र के लिए 6,000 करोड़ रुपए के पैकेज को मंजूरी दी थी, जिसका उद्देश्य तीन वर्षों में एक करोड़ रोजगार को सृजित करना और 11 अरब डॉलर के निवेश को आकर्षित करना है, जबकि निर्यात में अतिरिक्त 30 अरब डॉलर की वृद्धि की ओर भी नजर है।

नई टेक्सटाइल पॉलिसी से 1 करोड़ लोगों को मिलेगा रोजगार, 30 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य होगा हासिल

कपड़ा सचिव रश्मी वर्मा ने उद्योग संगठन की बैठक के मौके पर संवाददाताओं से कहा, सरकार ने एक विशेष पैकेज की घोषणा की है और निर्यात को बढ़ाने के लिए विस्तृत विपणन योजना बना रही है। हम चालू वित्त वर्ष में 50 अरब डॉलर का निर्यात हासिल करने को लेकर आशान्वित हैं, जो निर्यात पिछले वर्ष 38 अरब डॉलर का हुआ था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement