Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रेमंड में दस हजार लोगों की नौकरी पर लटकी तलवार, वकर्स की जगह लेंगे रोबोट्स

रेमंड में दस हजार लोगों की नौकरी पर लटकी तलवार, वकर्स की जगह लेंगे रोबोट्स

बड़ी और मशहूर कंपनी रेमंड्स अगले तीन साल में अपने मैन्युफैक्चरिंग सेंटर्स में काम कर रहे 10 हजार लोगों को नौकरियों से हटाकर रोबोट्स को ला सकते है।

Ankit Tyagi
Published on: September 16, 2016 13:11 IST
रेमंड में दस हजार लोगों की नौकरी पर लटकी तलवार, वकर्स की जगह लेंगे रोबोट्स- India TV Paisa
रेमंड में दस हजार लोगों की नौकरी पर लटकी तलवार, वकर्स की जगह लेंगे रोबोट्स

नई दिल्ली। देश में बढ़ते ऑटोमेशन के चलते पहली बार बड़े पैमाने पर नौकरियां जा सकती है। टेक्सटाइल सेक्टर की बड़ी और मशहूर कंपनी रेमंड अगले तीन साल में अपने मैन्युफैक्चरिंग सेंटर्स में काम कर रहे 10 हजार लोगों को नौकरियों से हटाकर रोबोट्स को ला सकते है।

ये भी पढ़े: ऑटोमेशन से लाखों प्रवेश, मध्य स्तर की नौकरियां खत्म होंगी: पई

10 हजार लोगों को हटाने की तैयारी

अंग्रेजी अखबार को दिए गए इंटरव्यू में रेमंड्स के सीईओ संजय बहल ने कहा कि देशभर में कंपनी के 16 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स है। जिनमें 30 हजार लोग काम कर करते हैं। सभी प्लांट में करीब-करीब 2,000 लोग काम करते हैं। टेक्नॉलजी के जरिए हम नौकरियों की संख्या घटाकर 20,000 पर लाने की संभावना तलाश रहे हैं। इसके लिए विभिन्न स्तरों पर टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया जाएगा। एक रोबॉट करीब 100 वर्करों का काम अकेले कर सकता है। अभी चीन में ऐसा हो रहा है और अब भारत में भी होगा।

ये भी पढ़े: एक साल में लगे 37 मोबाइल कारखाने, 40,000 को प्रत्यक्ष और 1.25 लाख लोगों को मिला अप्रत्यक्ष रोजगार

अगले पांच साल में 6.4 लाख लोगों की जा सकती है नौकरी
अमेरिका की एक रिसर्च फर्म ने अनुमान जताया कि अगले पांच सालों में इंडियन आईटी सर्विसेज इंडस्ट्री में 6.4 लाख लो-स्किल्ड जॉब्स ऑटोमेशन की भेंट चढ़ जाएंगे। 160 अरब डॉलर (करीब 10.69 लाख करोड़ रुपये) की आईटी इंडस्ट्री नौकरियां देने के मामले में सर्विस सेक्टर की बड़ी इंडस्ट्री है। लेकिन, एक किरण उम्मीद की भी दिख रही है। एचएफएस की रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि प्रक्रिया आधारित नौकरियां तो जाएंगी, लेकिन आईटी इंडस्ट्री में हाई स्किल्ड जॉब्स में 56 प्रतिशत की वृद्धि होगी। जिन क्षेत्रों में अच्छी सैलरी के साथ बड़ी तादाद में लोगों की मांग होगी, उनमें बिग डेटा ऐनालिटिक्स, मशीन लर्निंग, मोबिलिटी, डिजाइन, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस शामिल हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement