Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. देश में फोन कनेक्‍शनों की संख्‍या बढ़कर हुई 105.18 करोड़, एयरटेल के पास हैं सबसे ज्‍यादा ग्राहक

देश में फोन कनेक्‍शनों की संख्‍या बढ़कर हुई 105.18 करोड़, एयरटेल के पास हैं सबसे ज्‍यादा ग्राहक

देश में कुल फोन कनेक्शनों की संख्या फरवरी में मामूली बढ़कर 105.18 करोड़ पर पहुंच गई। भारती एयरटेल के कनेक्शनों की संख्या 24.86 करोड़ पर पहुंच गई।

Abhishek Shrivastava
Published on: April 26, 2016 17:56 IST
देश में फोन कनेक्‍शनों की संख्‍या बढ़कर हुई 105.18 करोड़, एयरटेल के पास हैं सबसे ज्‍यादा ग्राहक- India TV Paisa
देश में फोन कनेक्‍शनों की संख्‍या बढ़कर हुई 105.18 करोड़, एयरटेल के पास हैं सबसे ज्‍यादा ग्राहक

नई दिल्ली: देश में कुल फोन कनेक्शनों की संख्या फरवरी में मामूली बढ़कर 105.18 करोड़ पर पहुंच गई। इस दौरान जहां मोबाइल ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी जारी रही, वहीं फिक्स्ड लाइन फोन कनेक्शनों की संख्या में गिरावट आई।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के आंकड़ों के अनुसार जनवरी के अंत तक देश में कुल फोन कनेक्शनों की संख्या 104.32 करोड़ थी। समीक्षाधीन महीने में मोबाइल कनेक्शनों की संख्या 0.85 प्रतिशत बढ़कर 102.66 करोड़ हो गई। जनवरी के अंत तक यह 101.79 करोड़ थी। वहीं वायरलाइन कनेक्शनों की संख्या जनवरी के 2.53 करोड़ से घटकर फरवरी में 2.52 करोड़ रह गई।

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों BSNL और MTNL की फिक्स्ड लाइन बाजार में 72.54 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। मोबाइल डेंसिटी जनवरी के 80.30 से बढ़कर फरवरी में 80.91 प्रतिशत हो गया। ट्राई ने कहा कि 29 फरवरी, 2016 तक वायरलेस फोन बाजार में 91.38 प्रतिशत हिस्सेदारी पर निजी क्षेत्र का कब्जा था। वहीं BSNL और MTNL के पास सिर्फ 8.62 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। माह के दौरान भारती एयरटेल ने 29 लाख नए ग्राहक बनाए और उसके कनेक्शनों की संख्या 24.86 करोड़ पर पहुंच गई। वोडाफोन के ग्राहकों की संख्या 20.34 लाख की बढ़ोतरी के साथ 19.67 करोड़ रही।

आईडिया सेल्युलर ने 14.63 लाख नए ग्राहक बनाए और उसके ग्राहकों की संख्या बढ़कर 17.46 करोड़ पर पहुंच गई, जबकि रिलायंस कम्युनिकेशंस के ग्राहकों की संख्या 6.99 लाख की बढ़ोतरी के साथ 10.19 करोड़ रही। एयरसेल ने 6.10 लाख नए ग्राहक बनाए और उसके ग्राहकों की संख्या 8.66 करोड़ रही। वहीं टेलीनॉर के ग्राहकों की संख्या 2.50 लाख की बढ़ोतरी के साथ 5.16 करोड़ रही।

यह भी पढ़ें- Motorola लॉन्‍च करेगी Moto G की 4th जेनेरेशन, 9 जून को बाजार में आएगा नया स्‍मार्टफोन

यह भी पढ़ें- Really Fabulous: तकनीक के मामले में एप्‍पल को पीछे छोड़ देंगे ये Smartphone, देखिए 25,000 रुपए से कम कीमत वाले बेस्‍ट फोन

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement