Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. टेलीनोर ने उत्‍तर प्रदेश में शुरू किया प्राइस वॉर, सिर्फ 11 रुपए में मिलेगी 4G सर्विस

टेलीनोर ने उत्‍तर प्रदेश में शुरू किया प्राइस वॉर, सिर्फ 11 रुपए में मिलेगी 4G सर्विस

टेलीनोर ने यूपी ईस्‍ट सर्किल में वाराणसी से सबसे पहले अपनी 4G सर्विस शुरू की है। अपने एंट्री ऑफर के तहत टेलीनोर ने बेहद कम कीमत पर 4G पैक ऑफर किया है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: March 17, 2016 12:57 IST
टेलीनोर ने उत्‍तर प्रदेश में शुरू किया प्राइस वॉर, सिर्फ 11 रुपए में मिलेगी 4G सर्विस- India TV Paisa
टेलीनोर ने उत्‍तर प्रदेश में शुरू किया प्राइस वॉर, सिर्फ 11 रुपए में मिलेगी 4G सर्विस

नई दिल्‍ली। देश के 4G बाजार में रिलायंस जियो की एंट्री से पहले टेलिकॉम कंपनियों के बीच प्राइस वॉर शुरू हो गई है। टेलिकॉम कंपनी टेलीनोर ने यूपी ईस्‍ट सर्किल में वाराणसी से सबसे पहले अपनी 4G सर्विस शुरू की है। अपने एंट्री ऑफर के तहत टेलीनोर ने बेहद कम कीमत पर 4G पैक ऑफर किया है। कंपनी का सबसे सस्‍ता पैक 11 रुपए का है, जिसमें यूजर 1 दिन में 100 एमबी डाटा यूज कर सकता है।

ये हैं 5,000 रुपए से कम कीमत वाले 4जी स्‍मार्टफोन

4G SMARTPHONES UNDER 5000 RUPEES

Intex-Aqua-WingIndiaTV Paisa

lenovo-a-2010IndiaTV Paisa

Intex-Cloud-4G-SmartIndiaTV Paisa

PHICOMM-Energy-653IndiaTV Paisa

ZTE-blade-QluxIndiaTV Paisa

सिर्फ 149 रुपए में 1 जीबी 4G डाटा

टेलीकॉम कंपनी टेलीनोर ने उत्‍तर प्रदेश जैसे बड़े बाजार में इसी हफ्ते अपनी 4G सर्विस की शुरूआत की है। टेलीनोर ने वाराणसी में अपने सबसे पहले 4G नेटवर्क के तहत आकर्षक डाटा प्‍लान पेश किए हैं। कंपनी ने एक दिन की वैलीडिटी के साथ 4G 100 एमबी डाटा 11 रुपए और 250 एमबी डाटा 22 रुपए में देने की पेशकश की है। वहीं 28 दिन के लिए 1 जीबी पैक 149 रुपए और 2 जीबी पैक 219 रुपए में लॉन्‍च किया है।

टेलीनोर के पास नहीं है 3G सर्विस

वाराणसी में धमाकेदार एंट्री करने वाली टेलीनोर की सबसे खास बात यही है कि यूपी ईस्‍ट सर्किल में टेलीनोर अभी सिर्फ 2G सर्विस ही मुहैया करवा रही है। अब कंपनी बिना 3G सर्विस दिए सीधे 4जी पर स्विच करने जा रही है। टेलीनोर के इस कदम के बाद अब जल्‍द ही अन्‍य कंपनियां भी अपने 4G डाटा प्‍लान की कीमतों पर विचार करेंगी। वहीं दूसरी ओर रिलायंस जियो द्वारा एक अप्रैल से देशभर में अपनी 4G सर्विस शुरू करने की संभावना है, ऐसे में 4G की कीमतें कहां जाएंगी, यह अब देखना रोचक होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement