Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बिकवाली दबाव से सेंसेक्स की शुरुआती बढ़त गायब, 90 अंक गिरा

बिकवाली दबाव से सेंसेक्स की शुरुआती बढ़त गायब, 90 अंक गिरा

कारोबार के आखिरी घंटे में बिकवाली दबाव से बंबई शेयर बाजार में आज शुरआती बढ़त गायब हो गई और सेंसेक्स 90 अंक गिरकर 27,746.66 अंक पर बंद हुआ।

Dharmender Chaudhary
Updated : July 18, 2016 18:36 IST
आखिरी घंटे में गायब हुई शेयर बाजार की तेजी, 90 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स
आखिरी घंटे में गायब हुई शेयर बाजार की तेजी, 90 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स

मुंबई। यूरोपीय बाजारों में नरम शुरुआत और कारोबार के आखिरी घंटे में बिकवाली दबाव से बंबई शेयर बाजार में आज शुरुआती बढ़त गायब हो गई और सेंसेक्स 90 अंक गिरकर 27,746.66 अंक पर बंद हुआ। बाजार में आज नाटकीय घटनाक्रम के तहत शुरुआती बढ़त के बाद बिकवाली दबाव से गिरावट का रुख बन गया। तुर्की में गत सप्ताहांत विद्रोही सैनिकों की असफल तख्तापलट कारवाई से यूरोप आधारित शेयरों में नरमी रही।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अनुमान से बेहतर नतीजों से बाजार में कारोबार की शुरुआत अच्छी रही। रिलायंस का शेयर दिन के कारोबार में 1,039 रपये तक चढ़ गया लेकिन बाद में मुनाफा वसूली से समाप्ति पर यह 0.82 फीसदी गिरकर 1,004.25 रुपए पर बंद हुआ। हिन्दुस्तान यूनिलीवर का शेयर भी आज 2.04 फीसदी गिरकर 920.45 रुपए रह गया। कंपनी के पहली तिमाही नतीजे में राजस्व वृद्धि अनुमान से कम 3.6 फीसदी रही। जियोजित बीएनपी पारिबा वित्तीय सेवा के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, बाजार ने जीएसटी विधेयक के पारित होने को पहले ही पचा लिया है, यह चर्चा शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहा है। इसके अलावा 2016-17 की पहली तिमाही के परिणाम आने शुरू हो गए हैं जो कि उम्मीद से कमजोर हैं इसलिए बाजार में अतिरिक्त उतार चढ़ाव देखा जा रहा है।

बाजार में कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स28,000 अंक से ऊपर निकलकर 28,013.50 अंक तक चढ़ गया। लेकिन बाद में बिकवाली से यह लुढ़ककर 27,697.69 अंक तक नीचे आ गया, हालांकि, कारोबार की समाप्ति पर सूचकांक 89.84 अंक यानी 0.32 फीसदी गिरकर 27,746.66 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 32.70 अंक यानी 0.38 फीसदी गिरकर 8,508.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,587.10 और 8,494.35 अंक के दायरे में रहा।

दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी आइडिया सेल्यूलर का शेयर आज 6.52 फीसदी गिरकर 103.90 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी ने 4जी और 3जी बिग इंटरनेट पैक की दरों में 67 फीसदी तक कटौती की घोषणा की है। दूसरे एशियाई बाजारों में शेयर मूल्य ऊंचे स्तर पर बंद हुए। तुर्की में असफल सैनिक कारवाई पर इनमें ज्यादा असर नहीं देखा गया। हालांकि निवेशकों के चीन के आवासीय क्षेत्र के आंकड़ों पर अपनी प्रतिक्रिया दिखाई। इन आंकड़ों के मुताबिक चीन में आवासीय बाजार की तेजी कुछ हल्की रही है। हांग कांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और ताइवान के बाजार सूचकांक 0.12 से 0.68 फीसदी तक बढ़ गये जबकि चीन में बाजार 0.35 फीसदी गिर गया।

यह भी पढ़ें- टॉप आठ कंपनियों का मार्केट कैप 57,965 करोड़ रुपए बढ़ा, एचडीएफसी बैंक को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

यह भी पढ़ें- पहली तिमाही के नतीजे और मानसून की चाल देंगे बाजार को दिशा, जीएसटी पर भी टिकी निवेशकों की निगाहें

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement