Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Impact: दिल्ली में 15 फीसदी तक कम हुआ कॉल ड्रॉप, टेलीकॉम कंपनियों ने देशभर में लगाए 22,279 नए टावर

Impact: दिल्ली में 15 फीसदी तक कम हुआ कॉल ड्रॉप, टेलीकॉम कंपनियों ने देशभर में लगाए 22,279 नए टावर

कॉल ड्रॉप से राहत, ट्राई की सख्ती के बाद टेलीकॉम कंपनियों ने पिछले तीन महीने के दौरान देशभर में इस दौरान टेलीकॉम ऑपरेटरों ने 22,279 मोबाइल टावर लगाए हैं।

Dharmender Chaudhary
Published : November 22, 2015 15:35 IST
Impact: दिल्ली में 15 फीसदी तक कम हुआ कॉल ड्रॉप, टेलीकॉम कंपनियों ने देशभर में लगाए 22,279 नए टावर- India TV Paisa
Impact: दिल्ली में 15 फीसदी तक कम हुआ कॉल ड्रॉप, टेलीकॉम कंपनियों ने देशभर में लगाए 22,279 नए टावर

नई दिल्ली। जल्द ही कॉल ड्रॉप से निजात मिलने वाली है। ट्राई और सरकार की सख्ती के बाद टेलीकॉम कंपनियों ने पिछले तीन महीने के दौरान देशभर में इस दौरान टेलीकॉम ऑपरेटरों ने 22,279 मोबाइल टावर लगाए हैं। वहीं दिल्ली में इस दौरान 2,000 से अधिक नए टावर लगाए हैं। नए टावर लगने से कॉल ड्रॉप की समस्या में कमी आई है। टेलीकॉम डिपार्टमेंट के अधिकारियों के मुताबिक कॉल ड्रॉप में 15 फीसदी तक की गिरावट आई है।

15 फीसदी तक घटा कॉल ड्रॉप

टेलीकॉम डिपार्टमेंट (DOT) के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली सर्विस जोन में पिछले 12 सप्ताह में 2,092 मोबाइल साइट्स (2जी और 3जी) जोड़ी गई हैं जिससे कॉल ड्रॉप पर काबू पाने में काफी हद तक मदद मिली है। अधिकारी ने इसका ब्योरा देते हुए बताया कि भारती एयरटेल की कॉल ड्रॉप दर 2.92-17.77 फीसदी से घटकर 0.08 से 2.98 फीसदी पर आ गई है। इसी तरह वोडाफोन की कॉल ड्रॉप दर 1.53-6.63 से घटकर 0.3-2.97 फीसदी रह गई है। वहीं रिलायंस कम्युनिकेशंस की कॉल ड्रॉप दर 1.53-24.83 से घटकर 0.02-5.15 फीसदी, आइडिया सेल्युलर की 3.34-10.90 फीसदी से घटकर 0.14-2.65 फीसदी पर आ गई है।

कॉल ड्रॉप को लेकर ट्राई सख्त

पिछले कुछ माह के दौरान कॉल ड्रॉप की समस्या काफी गंभीर हुई है। दूरसंचार सचिव राकेश गर्ग ने सुनील भारती मित्तल और अनिल अंबानी सहित अन्य दूरसंचार कंपनियों के मालिकों से इस मुद्दे पर बात भी की है। गौरतलब है कि कॉल ड्रॉप की बढ़ती समस्या से कंज्यूमर को निजाद दिलाने के लिए दूरसंचार नियामक ट्राई ने कंपनियों को तुरंत उपाय उठाने को कहा है। ट्राई ने मोबाइल कंपनियों से नए टावर लगाने को कहा है। जिससे बढ़ते कस्टमर्स को बेहतर सेवा दी जा सके। इसके अलावा ट्राई ने कंपनियों से 3जी के साथ ही 2जी नेटवर्क को भी मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement