नई दिल्ली। इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने शुक्रवार को कहा कि Reliance Jio की फ्री सर्विस की वजह से चालू वित्त वर्ष 2016-17 में टेलीकॉम इंडस्ट्री को 20 प्रतिशत रेवेन्यू का नुकसान हुआ है। यानी की टेलीकॉम कंपनियों की कमाई 20 प्रतिशत कम हुई है। रेटिंग एजेंसी ने 2017-18 के लिए टेलीकॉम सेक्टर का आउटलुक संशोधित कर निगेटिव कर दिया है।
फिच ग्रुप की कंपनी इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने कहा है कि टेलीकॉम सेक्टर का आउटलुक 2016-17 के स्टेबल-टू-निगेटिव से 2017-18 के लिए निगेटिव करने की वजह बढ़ती प्रतिस्पर्धा है।
- इंडिया रेटिंग्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलायंस जियो की फ्री सर्विस की वजह से इंडस्ट्री को 20 प्रतिशत रेवेन्यू का नुकसान हुआ है।
- डाटा टैरिफ में कमी की वजह से प्रति यूजर औसत रेवेन्यू भी नीचे आएगा, जबकि वॉयस रेवेन्यू भी जोखिम पर है।
- रिलायंस जियो ने 5 सितंबर से ग्राहकों को फ्री वॉयस और डाटा की पेशकश के साथ अपनी सेवाओं की शुरुआत की थी।
- 90 दिन के शुरुआती ऑफर के खत्म होने से पहले ही जियो ने मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के तहत फ्री सर्विस की सीमा बढ़ाकर 31 मार्च कर दी है।
- अन्य टेलीकॉम कंपनियों का आरोप है कि जियो के फ्री ऑफर की वजह से इंडस्ट्री को नुकसान हो रहा है।
- भारती एयरटेल ने चार साल में पहली बार 2016-17 की तीसरी तिमाही में सबसे कम मुनाफा कमाया है।