Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जियो के आने से बढ़ी मोबाइल ग्राहकों की संख्‍या, सितंबर में उपभोक्‍ताओं की संख्या हुई 107 करोड़ से अधिक

जियो के आने से बढ़ी मोबाइल ग्राहकों की संख्‍या, सितंबर में उपभोक्‍ताओं की संख्या हुई 107 करोड़ से अधिक

देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या सितंबर के आखिर में 1.98 प्रतिशत बढ़कर 107.424 करोड़ हो गई। यह बढ़ोतरी रिलायंस जियो द्वारा सेवाएं शुरू करने के कारण हुई।

Abhishek Shrivastava
Published : December 10, 2016 13:19 IST
जियो के आने से बढ़ी दूरसंचार ग्राहकों की संख्‍या, सितंबर में उपभोक्‍ताओं की संख्या हुई 107 करोड़ से अधिक
जियो के आने से बढ़ी दूरसंचार ग्राहकों की संख्‍या, सितंबर में उपभोक्‍ताओं की संख्या हुई 107 करोड़ से अधिक

नई दिल्ली।  देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या सितंबर के आखिर में 1.98 प्रतिशत बढ़कर 107.424 करोड़ हो गई। दूरसंचार ग्राहकों की संख्या में यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से नई कंपनी रिलायंस जियो द्वारा अपनी 4जी सेवाएं शुरू करने के कारण हुई, जबकि इससे पहले दो महीनों में संख्या घटी थी।

  • दूरसंचार नियामक ट्राई ने एक बयान में कहा कि देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या अगस्त 2016 के आखिर में 105.340 करोड़ थी।
  • जो कि सितंबर 2016 के आखिर में 107.424 करोड़ हो गई।
  • आलोच्य अवधि में इसमें 1.98 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
  • इससे पहले जुलाई-अगस्त में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या में क्रमश: 0.1 प्रतिशत व 0.52 प्रतिशत की गिरावट आई थी।
  • रिलायंस जियो ने पांच सितंबर को देश भर में अपनी 4जी सेवाओं की औपचारिक शुरुआत की।
  • कंपनी ने आलोच्य महीने में 1.597 करोड़ ग्राहक होने की सूचना ट्राई को दी।

सरकार को स्पेक्ट्रम बिक्री में 32,434 करोड़ रुपए का अग्रिम भुगतान प्राप्त हुआ 

सरकार को चालू वित्त वर्ष में हुई स्पेक्ट्रम नीलामी से 32,434.10 करोड़ रुपए का अग्रिम भुगतान प्राप्त हुआ, जो दूरसंचार विभाग के 34,586 करोड़ रुपए के अनुमान से कम है।

  • दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने बताया, वर्ष 2016-17 में दूरसंचार विभाग ने स्पेक्ट्रम नीलामी से 34,586 करोड़ रुपए प्राप्त होने का अनुमान लगाया था, जिसे वित्त मंत्रालय ने बढ़ाकर 63,580.92 करोड़ रुपए किया।
  • वर्ष 2016 की नीलामी से दूरसंचार विभाग के 34,586 करोड़ रुपए के अनुमान के मुकाबले अग्रिम भुगतान के रूप में 32,434.10 करोड़ रुपए की प्राप्ति हुई है।
  • मंत्री ने कहा कि वर्ष 2016 में एयरवेव्स की बिक्री से प्राप्त कुल आय 65,789.12 करोड़ रुपए है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement