Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ग्राहकों को मिल सकती है रोमिंग चार्जेस से आजादी, Jio के बाद अब Airtel भी कर सकती है फ्री

ग्राहकों को मिल सकती है रोमिंग चार्जेस से आजादी, Jio के बाद अब Airtel भी कर सकती है फ्री

भारतीय ग्राहकों को जल्‍द ही रोमिंग पर महंगी आउटगो‍इंग और इनकमिंग काल्‍स के झंझट से मुक्ति मिल सकती है। कंपनियां रोमिंग खत्‍म करने पर विचार कर रही हैं।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Feb 27, 2017 10:08 am IST, Updated : Feb 27, 2017 10:08 am IST
ग्राहकों को मिल सकती है रोमिंग चार्जेस से आजादी, Jio के बाद अब Airtel भी कर सकती है फ्री- India TV Paisa
ग्राहकों को मिल सकती है रोमिंग चार्जेस से आजादी, Jio के बाद अब Airtel भी कर सकती है फ्री

नई दिल्‍ली। भारतीय ग्राहकों को जल्‍द ही रोमिंग पर महंगी आउटगो‍इंग और इनकमिंग काल्‍स के झंझट से मुक्ति मिल सकती है। मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance Jio  की एंट्री के बाद सस्‍ती डेटा सर्विस और फ्री कॉलिंग के बाद Airtel जैसी कंपनियां रोमिंग चार्जेज खत्‍म करने पर विचार कर रही हैं। अंग्रेजी अखबार इकोनोमिक टाइम्‍स में छपी खबर के मुताबिक एयरटेल जल्‍द ही डेटा और कॉल्‍स पर सभी तरह के रोमिंग चार्ज खत्‍म कर सकती है।

यह भी पढ़े: Reliance Jio पर 1 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे टैरिफ प्लान, कॉलिंग और ये सेवाएं रहेंगी FREE

एयरटेल के साथ ही दूसरी कंपनियां भी ग्राहकों को रोमिंग पर होने वाले खर्च से आजाद कर सकती हैं। मौजूदा प्‍लान्‍स पर गौर करें तो वोडाफोन रिलायंस जियो की लॉन्‍चिंग के बाद ही रोमिंग चार्जेज पर फैसला ले चुकी है। कंपनी ने अक्‍टूबर से रोमिग पर इनकमिंग कॉल फ्री कर दी थी। हालांकि कंपनी अभी भी आउटगोइंग कॉल्‍स और इंटरनेट पर रोमिंग चार्ज वसूल रही है।

यह भी पढ़ें : Jio को टक्कर में Airtel के बाद Idea ने लॉन्च किया नया अनलिमिटेड FREE कॉल और इन्टरनेट डेटा प्लान

एयरटेल दे रहा है सरप्राइज ऑफर

Reliance Jio के ऑफर की टक्कर में Airtel भी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए 100 रुपए में 10GB 4G डेटा दे रहा है।एयरटेल ने अपने पोस्टपेड यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजना शुरू कर दिया है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं हुआ है। एयरटेल की ओर से जारी बयान के मुताबिक 10GB डेटा ऑफर का जियो प्राइम से कोई लेना देना नहीं है। कंपनी के मुताबकि यह ऑफर भी मौजूदा प्रोमोशन का हिस्सा है जिसे कंपनी सरप्राइज ऑफर के नाम से चलाती है और ऐसे प्लान कंपनी पहले से ही देती है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement