नई दिल्ली। भारतीय ग्राहकों को जल्द ही रोमिंग पर महंगी आउटगोइंग और इनकमिंग काल्स के झंझट से मुक्ति मिल सकती है। मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance Jio की एंट्री के बाद सस्ती डेटा सर्विस और फ्री कॉलिंग के बाद Airtel जैसी कंपनियां रोमिंग चार्जेज खत्म करने पर विचार कर रही हैं। अंग्रेजी अखबार इकोनोमिक टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक एयरटेल जल्द ही डेटा और कॉल्स पर सभी तरह के रोमिंग चार्ज खत्म कर सकती है।
यह भी पढ़े: Reliance Jio पर 1 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे टैरिफ प्लान, कॉलिंग और ये सेवाएं रहेंगी FREE
एयरटेल के साथ ही दूसरी कंपनियां भी ग्राहकों को रोमिंग पर होने वाले खर्च से आजाद कर सकती हैं। मौजूदा प्लान्स पर गौर करें तो वोडाफोन रिलायंस जियो की लॉन्चिंग के बाद ही रोमिंग चार्जेज पर फैसला ले चुकी है। कंपनी ने अक्टूबर से रोमिग पर इनकमिंग कॉल फ्री कर दी थी। हालांकि कंपनी अभी भी आउटगोइंग कॉल्स और इंटरनेट पर रोमिंग चार्ज वसूल रही है।
यह भी पढ़ें : Jio को टक्कर में Airtel के बाद Idea ने लॉन्च किया नया अनलिमिटेड FREE कॉल और इन्टरनेट डेटा प्लान
एयरटेल दे रहा है सरप्राइज ऑफर
Reliance Jio के ऑफर की टक्कर में Airtel भी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए 100 रुपए में 10GB 4G डेटा दे रहा है।एयरटेल ने अपने पोस्टपेड यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजना शुरू कर दिया है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं हुआ है। एयरटेल की ओर से जारी बयान के मुताबिक 10GB डेटा ऑफर का जियो प्राइम से कोई लेना देना नहीं है। कंपनी के मुताबकि यह ऑफर भी मौजूदा प्रोमोशन का हिस्सा है जिसे कंपनी सरप्राइज ऑफर के नाम से चलाती है और ऐसे प्लान कंपनी पहले से ही देती है।