मुंबई। घरेलू रेटिंग एजेंसी इक्रा ने बुधवार को कहा कि रिलायंस जियो द्वारा अपनी मुफ्त सेवाओं की अवधि तीन महीने और बढ़ाने से मौजूदा टेलीकॉम कंपनियों की पीड़ा बढ़ेगी, जो पहले ही नोटबंदी की मार झेल रहे हैं और आने वाली दो तिमाहियों में उनकी आय सात प्रतिशत तक घट सकती है।
इक्रा ने अपनी एक ताजा रिपोर्ट में कहा है कि,
बढ़ी प्रतिस्पर्धा के बीच, जबकि मौजूदा कंपनियों के मार्जिन पर पहले ही दबाव है, रिलायंस जियो द्वारा अपनी नि:शुल्क सेवाओं की अवधि बढ़ाए जाने से वॉयस व डेटा खंड की आय और घटेगी।
इक्रा के एसोसिएट हेड हर्ष जगनानी ने एक बयान में कहा है,
नोटबंदी से यह प्रतिकूल असर और गहराने की उम्मीद है और टेलीकॉम कंपनियों की विशेषकर प्रीपेड खंड की इनकम प्रभावित हो सकती है।
तस्वीरों में देखिए क्या है रिलायंस जियो का फ्री ऑफर
reliance JIO offers
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
इक्रा के अनुसार टेलीकॉम सेक्टर पहले ही 4.25 लाख करोड़ रुपए के ऋण के बोझ से दबा हुआ है। रिलांयस जियो की मुफ्त सेवाओं से इसकी पीड़ा और बढ़ने वाली है। टेलीकॉम सेक्टर की इनकम 5.7 प्रतिशत तक घट सकती है। उल्लेखनीय है कि रिलायंस जियो ने पांच सितंबर को अपनी 4जी सेवाओं की औपचारिक शुरुआत की और 31 दिसंबर 2016 तक डेटा सहित सारी सेवाएं मुफ्त देने की घोषणा की। कंपनी ने अब यह अवधि बढ़ाकर 31 मार्च 2017 तक कर दी है।