Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. तेलंगाना के मंत्री ने आईसक्रीम बेचकर कुछ ही घंटों में कमाए 7.5 लाख रुपए, स्‍थापना दिवस कार्यक्रम पर होंगे खर्च

तेलंगाना के मंत्री ने आईसक्रीम बेचकर कुछ ही घंटों में कमाए 7.5 लाख रुपए, स्‍थापना दिवस कार्यक्रम पर होंगे खर्च

तेलंगाना के कैबिनेट मंत्री केटी रामा राव ने शुक्रवार को आईसक्रीम और फलों का जूस बेचकर कुछ ही घंटों में 7.5 लाख रुपए कमाए हैं।

Abhishek Shrivastava
Updated : April 15, 2017 13:39 IST
तेलंगाना के मंत्री ने आईसक्रीम बेचकर कुछ ही घंटों में कमाए 7.5 लाख रुपए, स्‍थापना दिवस कार्यक्रम पर होंगे खर्च
तेलंगाना के मंत्री ने आईसक्रीम बेचकर कुछ ही घंटों में कमाए 7.5 लाख रुपए, स्‍थापना दिवस कार्यक्रम पर होंगे खर्च

हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे और कैबिनेट मंत्री केटी रामा राव ने शुक्रवार को आईसक्रीम और फलों का जूस बेचकर कुछ ही घंटों में 7.5 लाख रुपए कमाए हैं।

आप सोच रहे होंगे कि क्‍या रामा राव ने कोई नया कारोबार शुरू किया है, तो यह बिल्‍कुल गलत है। रामा राव ‘कुली’ बनकर तेलंगाना राष्‍ट्र समिति (टीआरएस) की पूर्ण बैठक और स्‍थापान दिवस पर आयोजित होने वाली सार्वजनिक सभा के आयोजन के लिए यह पैसा जुटा रहे हैं।

उद्योग एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री रामा राव ने कुतुबुल्‍हापुर क्षेत्र में एक पार्लर पर आईसक्रीम बेची। टीआरएस सांसद मल्‍ला रेड्डी ने 5 लाख रुपए की आईसक्रीम खरीदी। पार्टी के एक अन्‍य नेता श्रीनिवास रेड्डी ने एक लाख रुपए की आईसक्रीम खरीदी। फ्रूट जूस दुकान पर रामा राव ने 1.30 लाख रुपए जुटाए, जहां पार्टी के नेताओं ने उनसे जूस खरीदा।

सात दिन तक चलने वाले गुलाबी कुली दिवस का शुक्रवार को पहला दिन था। इन सात दिनों में सभी नेता और पदाधिकारी एक कुली के तौर पर काम करेंगे। मुख्‍यमंत्री, सभी मंत्री, सांसद, विधायक और अन्‍य नेता कम से कम दो दिन कुली के तौर पर काम करेंगे। टीआरएस 21 अप्रैल को हैदराबाद के नजदीक कोमपल्‍ली में अपनी पूर्ण बैठक आयोजित करेगी, जबकि 27 अप्रैल को पार्टी की स्‍थापना दिवस के मौके पर वारंगल में एक विशाल सार्वजनिक सभा के आयोजन की योजना है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement