Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. तेजस ट्रेन के डिब्बे जल्द पटरी पर दौड़ने के लिए होंगे तैयार, वीडियो स्क्रीन, वाई-फाई और कॉफी वेंडिंग मशीनों जैसी सुविधा से है लैस

तेजस ट्रेन के डिब्बे जल्द पटरी पर दौड़ने के लिए होंगे तैयार, वीडियो स्क्रीन, वाई-फाई और कॉफी वेंडिंग मशीनों जैसी सुविधा से है लैस

उच्च तकनीक मनोरंजन, वाई-फाई और पर्सनल वीडियो स्क्रीन से लैस तेजस ट्रेन के डिब्बे यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सफर कराने के लिए तैयार है।

Dharmender Chaudhary
Published : July 10, 2016 16:08 IST
World Class Travel: तेजस ट्रेन जल्द पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार, वीडियो स्क्रीन, Wi-Fi और कॉफी मशीन जैसी मिलेंगी सुविधाएं
World Class Travel: तेजस ट्रेन जल्द पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार, वीडियो स्क्रीन, Wi-Fi और कॉफी मशीन जैसी मिलेंगी सुविधाएं

नई दिल्ली। ट्रेन में सफर करने का अनुभव जल्द बदलने वाला है। उच्च तकनीक मनोरंजन, वाई-फाई और पर्सनल वीडियो स्क्रीन से लैस तेजस ट्रेन के डिब्बे यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सफर कराने के लिए तैयार है। सूत्रों के मुताबिक पहली तेजस ट्रेन दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर चलने की संभावना है। तेजस के डिब्बे कमाल के हैं और  उसका रंग गोल्डन होगा। इसके अलावा हमसफर ट्रेन की शुरूआत भी इसी साल होने की उम्मीद है। हमसफर ट्रेन के डिब्बे पृथ्वी और आकाश के रंग के होंगे जिससे अहसास हो सकेगा कि यह आम आदमी की ट्रेन है।

रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तेजस, हमसफर, अंत्योदय और दीन दयालु के कोचों के डिजाइन को अंतिम रूप दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रोडक्शन यूनिट्स को सभी सुविधाओं के साथ डिब्बे बनाने के निर्देश दिए गए हैं। तेजस ट्रेन में एग्जीक्यूटिव क्लास और चेयर कार्स होंगे जबकि हमसफर के लिए 3-एसी कोच बनाए जा रहे हैं। सौंदर्य सुधार के अलावा, तेजस के डिब्बे 22 नई सुविधाओं से लैस होंगे। इसमें हर यात्री के लिए मनोरंजन स्क्रीन, हेडफोन सॉकेट और एलईडी बोर्ड की शामिल है।

तेजस करीब 130 किलोमीटर की रफ्तार से दिल्ली से मुंबई की दूरी को 10 घंटे में पूरा करेगी। इसमें मेट्रो की तरह के ऑटोमेटिक दरवाजे होंगे। हर सीट पर इंटरटेनमेंट स्क्रीन की व्यवस्था होगी। एनआइडी अहमदाबाद से तैयार इसका डिजाइन ‘ऊर्जावान भारत’ और ‘रहस्यमय भारत’ जैसे विभिन्न थीम पर आधारित होगा। खिड़कियों में ऑटोमेटिक वैनेशियन ब्लाइंड्स के अलावा प्रत्येक सीट में एंटरटेनमेंट स्क्रीन के साथ हेडफोन, गैजेट सॉकेट, वाई-फाई आदि की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा विज्ञापनों और सूचनाओं के प्रसारण के लिए दीवारों पर एलईडी डिस्प्ले स्क्रीन भी लगाए गए हैं। इन पर सूचनाओं के रियल टाइम प्रसारण के लिए जीपीएस का इस्तेमाल किया जाएगा। कोच में डिजिटल डेस्टिनेशन बोर्ड और डिजिटल रिजर्वेशन चार्ट की व्यवस्था भी पहली बार की गई है। एडजस्टेबल रीडिंग लाइट्स, मोबाइल व लैपटॉप चार्जर तो हैं ही। तेजस में बायो-वैक्यूम टाइप टायलेट लगाए गए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement