Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. देश में ऑक्सीजन संकट के बीच परेशान करने वाली खबर, वेदांता के स्टरलाइट संयंत्र में रुका उत्पादन

देश में ऑक्सीजन संकट के बीच परेशान करने वाली खबर, वेदांता के स्टरलाइट संयंत्र में रुका उत्पादन

वेदांता लिमिटेड के स्वामित्व वाले स्टरलाइट कॉपर संयंत्र में तकनीकी खराबी होने के कारण उसमें उत्पादन कार्य रुक गया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: May 14, 2021 15:10 IST
देश में ऑक्सीजन संकट...- India TV Paisa
Photo:PTI

देश में ऑक्सीजन संकट के बीच परेशान करने वाली खबर, वेदांता के स्टरलाइट संयंत्र में रुका उत्पादन 

चेन्नई। वेदांता लिमिटेड के स्वामित्व वाले स्टरलाइट कॉपर संयंत्र में तकनीकी खराबी होने के कारण उसमें उत्पादन कार्य रुक गया है। कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। वेदांता के इस संयंत्र में हाल में ही चिकित्सा उपयोग की आक्सीजन का उत्पादन शुरू किया गया। इसमें उत्पादित चिकित्सा आक्सीजन की पहले खेप को बृहस्पतिवार को लाभार्थी तक भेजा गया। कंपनी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा, ‘‘हमारे टुटीकोरिन स्थित आक्सीजन संयंत्र के कोल्ड बॉक्स में तकनीकी खराबी आ गई जिससे अस्थाई तौर पर उत्पादन रुक गया।’’

कंपनी ने कहा कि संयंत्र तीन साल से बंद पड़ा था, उसे कोई देखने वाला नहीं था इसलिये उत्पादन कार्य में शुरुआत में इस प्रकार की तकनीकी गड़बड़ी आने की संभावना थी। उसने कहा है कि तकनीकी विशेषज्ञों का एक समूह पहले से ही संयंत्र स्थल पर मौजूद है। स्थिति पर उसकी नजर है और उत्पादन जल्द से जल्द शुरू करने के लिये समाधान की प्रक्रिया में है। कंपनी ने कहा है, ‘‘हमारी उत्पादन को जल्द ही बेहतर स्थिति में पहुंचाने की योजना है।’’

वेदांता के स्वामित्व वाली स्टारलाइट कॉपर कंपनी को राज्य की अन्नाद्रमुक सरकार ने 26 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलाकर चार महीने के लिये चिकित्सा आक्सीजन का उत्पादन शुरू करने की अनुमति दी है। इससे पहले राज्य सरकार ने मई 2018 को इस कारखाने को सील कर दिया था। पर्यावरण संबंधी चिंताओं को लेकर कारखाने के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन में 13 प्रदर्शनकारियों की पुलिस फायरिंग में मौत हो जाने के बाद संयंत्र को सील कर दिया गया था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement