Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Jio का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर समय से पहले हो सकता है खत्म, टीडीसैट ने फैसला सुरक्षित रखा

Jio का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर समय से पहले हो सकता है खत्म, टीडीसैट ने फैसला सुरक्षित रखा

Reliance Jio के ग्राहकों को होली के बाद बड़ा झटका लग सकता है। TDSAT ने Jio के प्रचार प्रोत्साहन पेशकश पर रोक की अंतरिम अपील पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है।

Ankit Tyagi
Published : March 10, 2017 7:52 IST
Jio का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर समय से पहले हो सकता है खत्म, टीडीसैट ने फैसला सुरक्षित रखा
Jio का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर समय से पहले हो सकता है खत्म, टीडीसैट ने फैसला सुरक्षित रखा

नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Reliance Jio) के ग्राहकों को होली के बाद बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल दूरसंचार विवाद निपटान एवं अपीलीय न्यायाधिकरण (TDSAT) ने रिलायंस जियो  की प्रचार प्रोत्साहन पेशकश पर रोक की अंतरिम अपील पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। अगर फैसला जियो के खिलाफ आता है तो हैप्पी न्यू ऑफर समय से पहले यानी 31 मार्च से पहले समाप्त हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : वर्ष 2017 में टेलीकॉम सेक्टर में 20 लाख नौकरियों की उम्मीद, नए प्लेयर्स के आने से पैदा होंगे रोजगार के अवसर

टीडीसैट ने फैसला सुरक्षित रखा 

  • टीडीसैट ने गुरुवार को  सभी पक्षों TRAI, मौजूदा आपरेटर्स भारतीय एयरटेल और आइडिया सेल्युलर तथा रिलायंस जियो की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।
  • अपनी अंतरिम अपील  भारती एयरटेल ने ट्राई द्वारा रिलायंस जियो को मुफ्त प्रचार पेशकश को जारी रखने की अनुमति पर रोक का आग्रह किया है।
  • साथ ही उसने ट्राई को यह निर्देश देने की अपील की है कि वह इस फैसले से संबंधित सभी रिकॉर्ड पेश करे।
  • अंतरिम अपील में रिलायंस जियो को अपने ग्राहकों को शून्य दर योजना और प्रचार पेशकशों से रोकने का भी आग्रह किया गया है।

क्या है मामला

  • रिलायंस जियो ने पिछले साल सितंबर में मुफ्त वायस और डेटा की पेशकश की थी। बाद में दिसंबर में इस मुफ्त पेशकश को बढ़ाकर 31 मार्च, 2017 कर दिया गया।
  • नए ऑपरेटर द्वारा अपनी मुफ्त पेशकश को 90 दिन की तय सीमा से अधिक जारी रखने की अनुमति देने के ट्राई के फैसले के खिलाफ भारती एयरटेल और आइडिया जैसी ऑपरेटरों ने टीडीसैट में अपील की है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement