Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. टीसीएस का मुनाफा 16 फीसदी बढ़ा, दूसरी तिमाही में हुआ 6084 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

टीसीएस का मुनाफा 16 फीसदी बढ़ा, दूसरी तिमाही में हुआ 6084 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) का शुद्ध लाभ वित्‍त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 16 फीसदी बढ़कर 6,084.66 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

Abhishek Shrivastava
Updated : October 13, 2015 19:43 IST
टीसीएस का मुनाफा 16 फीसदी बढ़ा, दूसरी तिमाही में हुआ 6084 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ
टीसीएस का मुनाफा 16 फीसदी बढ़ा, दूसरी तिमाही में हुआ 6084 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) का शुद्ध लाभ वित्‍त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 16 फीसदी बढ़कर 6,084.66 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। पिछले वित्‍त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 5244.28 करोड़ रुपए था।

मुंबई स्थित कंपनी ने मंगलवार को जारी अपने वित्‍तीय परिणामों में कहा है कि इस तिमाही में कंपनी की ऑपरेशन से कुल आय 14.06 फीसदी बढ़कर 27,165.48 करोड़ रुपए रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 23,816.48 करोड़ रुपए थी। ये आंकड़े भारती जीएएपी में हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि हालांकि आईएफआरएस के मुताबिक दूसरी तिमाही के लिए शुद्ध लाभ 6,055.20 करोड़ रुपए रहा, जबकि आय 27,165.50 करोड़ रुपए रही है। कंपनी ने प्रति शेयर 5.50 रुपए का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है। इस तिमाही के दौरान टीसीएस का ऑपरेशनल मार्जिन 27.1 फीसदी रहा है। इस दौरान, कंपनी ने विशुद्ध रूप से 10,685 कर्मचारियों की भर्ती की, जिससे उसके कर्मचारियों की कुल संख्या बढ़कर 3,35,620 हो गई है।

टीसीएस के सीईओ व प्रबंध निदेशक एन. चन्द्रशेखरन ने कहा कि हमने दूसरी तिमाही में स्थिर मुद्रा के संदर्भ में तेज वृद्धि हासिल की है। जमीनी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन, हमारे चौतरफा निष्पादन के चलते बीएफएस, खुदरा एवं जीवन विज्ञान सेक्‍टर में कारोबार में अच्छी वृद्धि दर्ज की गई है।  उन्होंने कहा कि ब्रिटेन, उत्तरी अमेरिका और यूरोप जैसे प्रमुख बाजार तेजी से बढ़े और लेटिन अमेरिका, भारत व एमईए जैसे उभरते बाजारों में भी अच्छी वृद्धि रही।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement