Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. टीसीएस ने ओरेंज काउंटी मुकदमों को निपटाने के लिए 2.6 करोड़ डॉलर चुकाए, शेयर में गिरावट

टीसीएस ने ओरेंज काउंटी मुकदमों को निपटाने के लिए 2.6 करोड़ डॉलर चुकाए, शेयर में गिरावट

टीसीएस और इसकी अमेरिकी सम्बद्ध इकाई ने ओरेंज काउंटी, कैलिफोर्निया से जुड़े एक मुकदमे के निपटान के लिए 2.6 करोड़ डॉलर का भुगतान किया है।

Dharmender Chaudhary
Published on: August 24, 2016 16:19 IST
टीसीएस ने ओरेंज काउंटी मुकदमों को निपटाने के लिए 2.6 करोड़ डॉलर चुकाए, शेयर में गिरावट- India TV Paisa
टीसीएस ने ओरेंज काउंटी मुकदमों को निपटाने के लिए 2.6 करोड़ डॉलर चुकाए, शेयर में गिरावट

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इसकी अमेरिकी सम्बद्ध इकाई ने ओरेंज काउंटी, कैलिफोर्निया से जुड़े एक मुकदमे के निपटान के लिए 2.6 करोड़ डॉलर का भुगतान किया है। टीसीएस के प्रवक्ता ने कहा, टीसीएस व ओरेंज काउंटी ने प्रोपर्टी टैक्स मैनमेंट सिस्टम के संयुक्त विकास के संबंध में एक मौजूदा विवाद को सुलझाने पर सहमति जताई है।

प्रवक्ता के अनुसार दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ दावों का दोहराया है लेकिन किसी तरह की देनदारी स्वीकार नहीं की। इसके अनुसार न्यायाधीश जे सी गांधी की मध्यस्थता के चलते दोनों पक्षों में सहमति बन पाई है। प्रवक्ता ने हालांकि मुकदमों की राशि की न तो पुष्टि की और न ही इसे खारिज किया। अमेरिकी काउंटी की ओर से जारी बयान के अनुसार, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज और इसकी अमेरिकी सम्बद्ध इकाई ने मुकदमे को निपटाने के लिए 2.6 करोड़ डालर का भुगतान किया है।

टीसीएस के प्रवक्ता के अनुसार, यह मुकदमा काउंटी की स्वचालित संपत्ति कर प्रणाली के विफल प्रतिस्थापन के लिए था। यह प्रतिस्थापन 2010 तक किया जाना था लेकिन इसे पूरा ही नहीं किया जा सका। ओरेंज काउंटी इस भुगतान के बदले टाटा के खिलाफ मुकदमा छोड़ देगी। टीसीएस भी अपनी प्रति-शिकायतें वापस ले लेगी। बीएसई में कंपनी का शेयर कारोबार के दौरान 0.65 प्रतिशत टूटकर 2586.40 अंक दर्ज किया गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement