Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. TCS का Q4 में शुद्ध मुनाफा 73 फीसदी बढ़ा, हुआ 6,413 करोड़ रुपए का लाभ

TCS का Q4 में शुद्ध मुनाफा 73 फीसदी बढ़ा, हुआ 6,413 करोड़ रुपए का लाभ

देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर एक्‍सपोर्टर कंपनी TCS का 2015-16 की अंतिम तिमाही (जनवरी से मार्च 2016) में शुद्ध लाभ 72.7 फीसदी बढ़कर 6,413 करोड़ रुपए रहा है।

Abhishek Shrivastava
Published on: April 18, 2016 18:19 IST
TCS का Q4 में शुद्ध मुनाफा 73 फीसदी बढ़ा, हुआ 6,413 करोड़ रुपए का लाभ- India TV Paisa
TCS का Q4 में शुद्ध मुनाफा 73 फीसदी बढ़ा, हुआ 6,413 करोड़ रुपए का लाभ

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर एक्‍सपोर्टर कंपनी टाटा कंसल्‍टेंसी सर्विसेस (TCS) का वित्‍त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही (जनवरी से मार्च 2016) में शुद्ध लाभ 72.7 फीसदी बढ़कर 6,413 करोड़ रुपए रहा है। आईजीएएपी एकाउंटिंग नियमों के मुताबिक इससे पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,713 करोड़ रुपए था। टाटा ग्रुप की इस कंपनी का ग्रुप के ओवरऑल प्रोफि‍ट में 60 फीसदी योगदान है।

जनवरी-मार्च 2016 तिमाही के दौरान कंपनी की आय 17.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 28,449 करोड़ रुपए रही। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी की यह आय 24,220 करोड़ रुपए थी। वित्त वर्ष 2015-16 में टीसीएस का मुनाफा 22.4 फीसदी बढ़कर 24,292 करोड़ रुपए और कुल राजस्व 14.8 फीसदी बढ़कर 1,08,646 करोड़ रुपए रहा है।

टीसीएस के सीईओ और एमडी एन चंद्रशेखरन ने कहा कि हमारे प्रमुख पोर्टफोलियो ने कमजोर चौथी तिमाही में बेहतर प्रदर्शन किया है और बीएफएसआई, रिटेल तथा मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर में अच्‍छी ग्रोथ से हमें फायदा मिला है। जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान टीसीएस ने 22,576 नए कर्मचारी भर्ती किए और इसके साथ ही कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्‍या बढ़कर 3,53,843 हो गई। टीसीएस के एक्‍जीक्‍यूटिव वाइस प्रेसीडेंट और ग्‍लोबल एचआर हेड अजॉय मुखर्जी ने कहा कि टीसीएस ने इस साल पूरी दुनिया में 90,000 से ज्‍यादा भर्ती कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। टीसीएस का एट्रीशन रेट 15.5 फीसदी रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement