Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Q4 में TCS का मुनाफा और कारोबार दोनों 4.2 प्रतिशत बढ़ा, 6,608 करोड़ रुपए का हुआ शुद्ध लाभ

Q4 में TCS का मुनाफा और कारोबार दोनों 4.2 प्रतिशत बढ़ा, 6,608 करोड़ रुपए का हुआ शुद्ध लाभ

देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक TCS का 2016-17 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 4.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,608 करोड़ रुपए रहा।

Abhishek Shrivastava
Updated : April 18, 2017 18:10 IST
Q4 में TCS का मुनाफा और कारोबार दोनों 4.2 प्रतिशत बढ़ा, 6,608 करोड़ रुपए का हुआ शुद्ध लाभ
Q4 में TCS का मुनाफा और कारोबार दोनों 4.2 प्रतिशत बढ़ा, 6,608 करोड़ रुपए का हुआ शुद्ध लाभ

मुंबई। देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक टाटा कंसल्‍टेंसी सर्विसेस (TCS) ने वित्‍त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही (जनवरी से मार्च) के वित्‍तीय नतीजों की घोषणा की। चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 4.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,608 करोड़ रुपए रहा। पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 6,340 करोड़ रुपए था।

टाटा ग्रुप की कंपनी, जिसकी समूह के औवरऑल लाभ में तकरीबन 60 प्रतिशत हिस्‍सेदारी है, का कारोबार समीक्षाधीन अवधि में 4.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 29,642 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में यह 28,449 करोड़ रुपए था। वित्त वर्ष 2016-17 में टीसीएस का शुद्ध लाभ 8.3 प्रतिशत बढ़कर 26,289 करोड़ रुपए और कारोबार 8.6 प्रतिशत बढ़कर 1.17 लाख करोड़ रुपए रहा।

टीसीएस के सीईओ और एमडी राजेश गोपीनाथन ने कहा कि हमारे प्रमुख बाजारों में आर्थिक और राजनीतिक अशांति के बावजूद 2016-17 हमारे लिए व्‍यापक आधार पर विकास का साल रहा है। उन्‍होंने कहा कि कंपनी का डिजिटल कारोबार 29 प्रतिशत वार्षिक दर से बढ़कर 3 अरब डॉलर पर पहुंच गया है, अधिकांश कंपनियों ने दोहरे अंको में वृद्धि हासिल की है।

जनवरी-मार्च 2017 तिमाही में टीसीएस ने सकल आधार पर 20,093 कर्मचारियों (सकल) को अपने साथ जोड़ा है, जबकि शुद्ध रूप से 8,726 नए कर्मचारियों की भर्ती की गई। कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्‍या बढ़कर 3,87,223 हो गई है। एलटीएम आधार पर कंपनी का एट्रिशन रेट 11.5 प्रतिशत रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement