Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. TCS को Q3 में हुआ 6,083 करोड़ रुपए का प्रॉफि‍ट, शेयर होल्‍डर्स को मिलेगा प्रति शेयर 5.5 रुपए का डिविडेंड

TCS को Q3 में हुआ 6,083 करोड़ रुपए का प्रॉफि‍ट, शेयर होल्‍डर्स को मिलेगा प्रति शेयर 5.5 रुपए का डिविडेंड

देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी टीसीएस का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में 14.2 फीसदी बढ़कर 6,083 करोड़ रुपए रहा है।

Abhishek Shrivastava
Published : January 12, 2016 19:25 IST
TCS को Q3 में हुआ 6,083 करोड़ रुपए का प्रॉफि‍ट, शेयर होल्‍डर्स को मिलेगा प्रति शेयर 5.5 रुपए का डिविडेंड
TCS को Q3 में हुआ 6,083 करोड़ रुपए का प्रॉफि‍ट, शेयर होल्‍डर्स को मिलेगा प्रति शेयर 5.5 रुपए का डिविडेंड

मुंबई। देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी टीसीएस का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में 14.2 फीसदी बढ़कर 6,083 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,328 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।  इस दौरान कंपनी का परिचालन लाभ 7,276 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी ने एक रुपए के अंकित मूल्य के शेयर पर 5.50 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है।

वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 11.7 फीसदी बढ़कर 27,364 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 24,501 करोड़ रुपए थी। टीसीएस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि साल की यह तिमाही पारंपरिक रूप से कमजोर रहती है, लेकिन इस दौरान हमारे सभी उद्योग खंडों में वृद्धि दर्ज की गई, जबकि इस दौरान चेन्नई बाढ़ का असर देखा गया।  उन्होंने कहा कि स्थिर विनिमय दर के संदर्भ में हमारे अंतरराष्ट्रीय कारोबार में अच्छी वृद्धि दर्ज की गई, जिसमें प्रमुख बाजारों में अमेरिका और यूरोप का अच्छा योगदान रहा और लेटिन अमेरिका भी वृद्धि वाला बाजार साबित हुआ।

टीसीएस ने कहा कि यह वृद्धि व्यापक रूप में रही और सभी उद्योग खंडों ने पिछली तिमाही की तुलना में वृद्धि दर्ज की। इन क्षेत्रों में जीवन विज्ञान और स्वास्थ्य, विनिर्माण एवं हाई-टेक में वृद्धि सबसे तेज रही। कंपनी का  प्रतिशेयर लाभ 31.01 रुपए रहा। सेवा क्षेत्रों में ढांचागत सेवाएं एवं बीपीएस ने कारोबार वृद्धि की अगुवाई की। कंपनी ने कहा कि उसने आलोच्य तिमाही में सकल रूप से नए 22,118 कर्मचारी भर्ती किए, जबकि शुद्ध भर्ती 9,071 कर्मचारी रही। इससे कर्मचारियों की कुल संख्या बढ़कर 3,44,691 पहुंच गई। कंपनी के 10 करोड़ डॉलर वाले ग्राहकों की संख्या एक बढ़कर 34 पहुंच गई और 2 करोड़ डॉलर वाले ग्राहकों की संख्या 2 बढ़कर 173 पहुंच गई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement