मुंबई। भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विसेस कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 9.9 फीसदी बढ़कर 6,317 करोड़ रुपए रहा है। वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 5,747 करोड़ रुपए था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय भी 14.2 फीसदी बढ़कर 29,305 करोड़ रुपए रही, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 25,668 करोड़ रुपए थी। टीसीएस के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर एन चंद्रशेखरन ने कहा कि परियोजनाओं के मजबूती से क्रियान्वयन तथा ग्राहकों द्वारा क्लाउड, बिग डाटा और विश्लेषण सेवाओं को तेजी से अपनाए जाने से प्रमुख बाजारों और ग्राहक उद्योगों में कंपनी के कारोबार का विस्तार अच्छा रहा है।
यह भी पढ़ें: TCS पर बढ़ा टैक्स का बोझ, वित्त वर्ष 2015-16 में किया 8,000 करोड़ रुपए का भुगतान
टीसीएस 1.65 लाख से अधिक कर्मचारियों को नई डिजिटल टेक्नोलॉजी के लिए प्रशिक्षित कर रही है, जिन्हें विशेष डोमेन में रखा जाएगा। समीक्षाधीन तिमाही में कुल रेवेन्यू में डिजिटल सर्विसेस की हिस्सेदारी 15.9 फीसदी रही है। टीसीएस के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर राजेश गोपीनाथन ने कहा कि कंपनी के अनुशासित संचालन के दृष्टिकोण के मद्देनजर वार्षिक वेतन वृद्धि और प्रमोशन के साथ ही साथ वैश्विक मुद्रा और बाजार के उतार-चढ़ाव का सामना करने में मदद मिली है।
तस्वीरों में देखिए काम करने के लिहाज से टॉप 5 कंपनियां
India's best employers
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
कंपनी ने प्रति शेयर 6.5 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की है। टीसीएस का ऑपरेटिंग मार्जिन 25.1 फीसदी रहा है। इसकी ऑपरेटिंग इनकम 7,347 करोड़ रुपए रही, जो सालाना आधार पर 8.9 फीसदी ज्यादा है। अप्रैल-जून तिमाही के दौरान टीसीएस ने 17,792 कर्मचारियों को नौकरी पर रखा है और इसके साथ ही 30 जून 2016 की स्थिति के अनुसार इसके कुल कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 3.60 लाख हो गई है।