Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. TCS का मुनाफा Q1 में 10.8% बढ़कर हुआ 8,131 करोड़ रुपए, अप्रैल-जून तिमाही में 12,356 लोगों को दी नौकरी

TCS का मुनाफा Q1 में 10.8% बढ़कर हुआ 8,131 करोड़ रुपए, अप्रैल-जून तिमाही में 12,356 लोगों को दी नौकरी

कुल राजस्व में डिजिटल क्षेत्र का योगदान 32.2 प्रतिशत है। सालाना आधार पर इसमें 42.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: July 09, 2019 18:16 IST
TCS Q1 net profit up 10.8 pc at Rs 8,131 cr- India TV Paisa
Photo:TCS Q1 NET PROFIT UP

TCS Q1 net profit up 10.8 pc at Rs 8,131 cr

मुंबई। देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विसेस कंपनी टाटा कंसल्‍टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) ने मंगलवार को बताया कि वित्‍त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में उसका शुद्ध लाभ 10.8 प्रतिशत बढ़कर 8,131 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। कंपनी ने बताया कि पि‍छले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में उसे 7,340 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।

टीसीएस ने बताया कि जून 2019 तिमाही में उसका राजस्‍व 11.4 प्रतिशत बढ़कर 38,172 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 34,261 करोड़ रुपए था। टीसीएस के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्‍टर राजेश गोपीनाथ ने कहा कि हमनें नए वित्‍त वर्ष की शुरुआत बहुत अच्‍छी तरह से की है। हमने देखा है कि उपभोक्‍ता निरंतर अपने विकास और बदलाव पर खर्च कर रहे हैं और यह इस तिमाही की हमारी मजबूत ऑर्डर बुक एवं डील पाइपलाइन में दिखाई पड़ता है।

कुल राजस्‍व में डिजिटल क्षेत्र का योगदान 32.2 प्रतिशत है। सालाना आधार पर इसमें 42.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी ने 12,356 नए कर्मचारियों को अपने साथ जोड़ा है, जो पिछले पांच साल में सबसे ज्‍यादा है। कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्‍या बढ़कर 4,36,641 हो गई है।

टीसीएस के सीएफओ वी रामाकृष्‍णन ने कहा कि इस तिमाही के हमारे मार्जिन पूरी तरह से वार्षिक वेतन वृद्धि में दिखाई पड़ते हैं। कंपनी की प्रति शेयर आय 21.67 रुपए रही, जो सालाना आधार पर 13 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी के बोर्ड ने जून तिमाही के लिए प्रति शेयर 5 रुपए का लाभांश देने की सिफारिश की है। मंगलवार को टीसीएस का शेयर 2 प्रतिशत टूटकर 2,131.45 रुपए के स्‍तर पर बंद हुआ।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement