मुंबई। देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विसेस कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) ने मंगलवार को बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में उसका शुद्ध लाभ 10.8 प्रतिशत बढ़कर 8,131 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। कंपनी ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 7,340 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।
टीसीएस ने बताया कि जून 2019 तिमाही में उसका राजस्व 11.4 प्रतिशत बढ़कर 38,172 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 34,261 करोड़ रुपए था। टीसीएस के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश गोपीनाथ ने कहा कि हमनें नए वित्त वर्ष की शुरुआत बहुत अच्छी तरह से की है। हमने देखा है कि उपभोक्ता निरंतर अपने विकास और बदलाव पर खर्च कर रहे हैं और यह इस तिमाही की हमारी मजबूत ऑर्डर बुक एवं डील पाइपलाइन में दिखाई पड़ता है।
कुल राजस्व में डिजिटल क्षेत्र का योगदान 32.2 प्रतिशत है। सालाना आधार पर इसमें 42.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी ने 12,356 नए कर्मचारियों को अपने साथ जोड़ा है, जो पिछले पांच साल में सबसे ज्यादा है। कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 4,36,641 हो गई है।
टीसीएस के सीएफओ वी रामाकृष्णन ने कहा कि इस तिमाही के हमारे मार्जिन पूरी तरह से वार्षिक वेतन वृद्धि में दिखाई पड़ते हैं। कंपनी की प्रति शेयर आय 21.67 रुपए रही, जो सालाना आधार पर 13 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी के बोर्ड ने जून तिमाही के लिए प्रति शेयर 5 रुपए का लाभांश देने की सिफारिश की है। मंगलवार को टीसीएस का शेयर 2 प्रतिशत टूटकर 2,131.45 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।