Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Q2 Result: TCS का शुद्ध मुनाफा 22.6% बढ़ा, दूसरी तिमाही में हुआ 7,901 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

Q2 Result: TCS का शुद्ध मुनाफा 22.6% बढ़ा, दूसरी तिमाही में हुआ 7,901 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

टीसीएस को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 22.6 प्रतिशत बढ़कर 7,901 करोड़ रुपए रहा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: October 11, 2018 17:39 IST
TCS- India TV Paisa
Photo:TCS

TCS

मुंबई। देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्‍तीय परिणामों की घोषणा की। कंपनी ने बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 22.6 प्रतिशत बढ़कर 7,901 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने कहा कि डिजिटल सेवाओं की मजबूत मांग की वजह से उसका मुनाफा बढ़ा है। पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 6,446 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय भी 20.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 36,854 करोड़ रुपए रही। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 30,541 करोड़ रुपए था। उपरोक्‍त तिमाही के लिए कंपनी की प्रति शेयर आय 20.66 रुपए रही।

टीसीएस के सीईओ और एमडी राजेश गोपीनाथन ने कहा कि दूसरी तिमाही में ऑल-राउंड मजबूत प्रदर्शन से हम बहुत खुश हैं। सभी क्षेत्रों में डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन के लिए बढ़ रही मांग से राजस्‍व में वृद्धि को सहारा मिला है। बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्‍योरेंस एवं रिटेल में लगातार तेजी बनी हुई है।  

टीसीएस के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर और कार्यकारी निदेशक एन गनपथी सुब्रामण्‍यम ने सितंबर तिमाही को अच्‍छा बताया और कहा कि एनालिटिक्‍स, क्‍लाउट और ऑटोमेशन जैसे क्षेत्रों में मजबूत मांग की वजह से इतने अच्‍छे परिणाम हमें मिले हैं। कंपनी ने अपने निवेशकों को प्रति शेयर 4 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की है।

सितंबर 2018 तिमाही में कंपनी ने 10,227 नए कर्मचारियों को नियुक्‍त किया, जो पिछली 12 तिमाहियों में सबसे ज्‍यादा है। चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्‍या 4,11,102 हो गई है।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement