नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विसेस एक्सपोर्टर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS) का वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में मुनाफा 5.9 प्रतिशत घटा है। कंपनी को इस दौरान कुल 5,945 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ। वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में कंपनी को 6,318 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी का कहना है कि भारतीय मुद्रा में काफी उतार-चढ़ाव की वजह से कंपनी के मुनाफे पर असर पड़ा है।
अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की आय मामूली बढ़कर 29,584 करोड़ रुपए रही। विश्लेषकों का अनुमान था कि पहली तिमाही में TCS का मुनाफा 6,181 करोड़ रुपए रहेगा। कंपनी के वित्तीय नतीजों ने बाजार को निराश किया है। TCS ने कहा है कि अमेरिकी डॉलर की तुलना में भारतीय रुपए के कमजोर होने से उसे इस तिमाही में 650 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
TCS ने कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 10 लाख डॉलर के बैंड में 8 क्लाइंट जोड़े हैं और 1 करोड़ डॉलर से अधिक वाले बैंड में कंपनी ने 12 नए क्लाइंट अपने साथ जोड़े हैं। कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 7 रुपए प्रति शेयर अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है।