Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. TCS buyback offer: Tata Sons ने की 3.33 करोड़ शेयरों की पेशकश, मिलेंगे 9,997 करोड़ रुपये

TCS buyback offer: Tata Sons ने की 3.33 करोड़ शेयरों की पेशकश, मिलेंगे 9,997 करोड़ रुपये

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और आरबीआई एमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी फंड ने टीसीएस के क्रमश: 16.69 लाख और 7.69 लाख शेयर की पेशकश की।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: January 07, 2021 8:16 IST
TCS buyback offer: Tata Sons tenders shares worth Rs 9,997 cr- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

TCS buyback offer: Tata Sons tenders shares worth Rs 9,997 cr

नई दिल्‍ली। टाटा संस ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के हाल में संपन्न 16,000 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर पुनर्खरीद योजना के दौरान 9,997 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर की पेशकश की। शेयर बाजार को दी गई सूचना के अनुसार टीसीएस की सबसे बड़ी शेयरधारक टाटा संस ने पेशकश के दौरान 3.33 करोड़ शेयर की पेशकश की। टीसीएस के अनुसार पेशकश के तहत 3,000 रुपये प्रति इक्विटी के हिसाब से 5.33 करोड़ से अधिक शेयर की पुनर्खरीद की गई। इसमें से टाटा संस के 3,33,25,118 शेयर को पुनर्खरीद पेशकश के तहत स्वीकार किया गया।

सूचना के अनुसार पुनर्खरीद पेशकश करीब 16,000 करोड़ रुपये की थी। यह 18 दिसंबर, 2020 को खुली और एक दिसंबर 2021 को बंद हुई। टाटा संस द्वारा पेश किए गए शेयरों का कुल मूल्य 9,997.5 करोड़ रुपये था। इसके अलावा भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और आरबीआई एमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी फंड ने टीसीएस के क्रमश: 16.69 लाख और 7.69 लाख शेयर की पेशकश की। 

दिसंबर, 2019 में टीसीएस के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्‍टर राजेश गोपीनाथन ने कहा था कि कंपनी शेयरधारकों को उनकी पूंजी लौटाने की अपनी नीति पर ध्‍यान केंद्रित कर रही है। मुंबई मुख्‍यालय वाली कंपनी के पास सितंबर, 2020 तक कुल 58,500 करोड़ रुपये की नगदी उपलब्‍ध थी।

अक्‍टूबर, 2019 में टीसीएस के बोर्ड ने प्रति इक्विटी शेयर 40 रुपये का डिविडेंड देने की घोषणा की थी। 2018 में टीसीएस ने 16,000 करोड़ रुपये के शेयरों की पुर्नखरीद की थी। इसी तरह 2017 में भी कंपनी ने शेयरों की पुर्नखरीद की थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement