नई दिल्ली। विशेष रसायन बनाने वाली कंपनी तत्व चिंतन फार्मा केम के आईपीओ को निवेशकों की तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिला है। इश्यू के अंतिम यानि मंगलवार को ऑफर के लिये रखे गये शेयरों के मुकाबले 180.36 गुना बोलियां मिली हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसार आईपीओ के अंतर्गत 58,83,08,396 शेयरों के लिये बोलियां आयीं जबकि बिक्री के लिये 32,61,882 शेयर रखे गये हैं। नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर को कोटा 512 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
किस सेग्मेंट में कितना रहा रिस्पॉन्स
आंकड़ों के मुताबिक पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी में 185.23 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 512.22 गुना और खुदरा निवेशकों के अंतर्गत 35.35 गुना बोलियां मिली। कंपनी 500 करोड़ रुपये जुटाने के लिये आईपीओ लायी है। इसमें 225 करोड़ रुपये के नये शेयर और 275 करोड़ रुपये के प्रवर्तकों के पास के शेयर बिक्री पेशकश के तहत बेचे जा रहे हैं। आईपीओ के लिये कीमत दायरा 1,073-1,083 रुपये प्रति शेयर था। इससे पहले, शुक्रवार को पहले दिन कंपनी के आईपीओ को कुछ ही घंटों में पूरा सब्सक्रिप्शन मिल गया था। तत्व चिंतन फार्मा केम ने बृहस्पतिवार को एंकर निवेशकों से 150 करोड़ रुपये जुटाये थे। विशेष रसायन बनाने वाली वडोदरा की कंपनी प्राप्त राशि का उपयोग दाहेज विनर्माण संयंत्र के विस्तार, वडोदरा में अनुसंधान एवं विकास को उन्नत बनाने और कंपनी से जुड़े अन्य कार्यों में करेगी।
कब होगी शेयर की लिस्टिंग
कंपनी 26 जुलाई तक शेयरों के आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर लेगी। वहीं 27 जुलाई को एप्लीकेशन लगाने वाले ऐसे निवेशकों को जिन्हे शेयर नहीं मिले हैं, पैसा वापस मिलने की संभावना है। 29 जुलाई से शेयर में कारोबार शुरू हो जायेगा।
बंपर लिस्टिंग से सेंटीमेंट्स हुए पॉजिटिव
हाल में हुई शानदार लिस्टिंग से निवेशकों का आईपीओ बाजार को लेकर भरोसा और उम्मीदें बढ़ गयी हैं। जी आर इंफ्राप्रोजेक्ट्स के शेयर सोमवार को 837 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 105 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। बीएसई पर स्टॉक 103.10 फीसदी और एनएसई पर शेयर 105 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,715.85 रुपये पर लिस्ट हुए। वही क्लीन साइंस का स्टॉक बीएसई पर 98 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ।
यह भी पढ़ें: IOC के नाम पर मिल रहे इन फर्जी ऑफर से रहें सावधान, गंवा देंगे अपनी जमा पूंजी
यह भी पढ़ें: बिना निवेश घर बैठे कमाई का मौका दे रही ICICI डायरेक्ट, जानिये क्या है ये पार्ट टाइम जॉब