Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 49 करोड़ रुपए के घाटे से 1018 करोड़ रुपए के फायदे में पहुंच गई टाटा स्टील

49 करोड़ रुपए के घाटे से 1018 करोड़ रुपए के फायदे में पहुंच गई टाटा स्टील

टाटा स्टील को सितंबर तिमाही में 1,018 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। पिछले वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में उसे 49.38 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था

Manoj Kumar @kumarman145
Published on: October 31, 2017 8:59 IST
49 करोड़ रुपए के घाटे से 1018 करोड़ रुपए के फायदे में पहुंच गई टाटा स्टील- India TV Paisa
49 करोड़ रुपए के घाटे से 1018 करोड़ रुपए के फायदे में पहुंच गई टाटा स्टील

नई दिल्ली निजी इस्पात कंपनी टाटा स्टील को चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में समग्र आधार पर 1,018 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। पिछले वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में उसे 49.38 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। मौजूदा वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 921 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है।

टाटा स्टील ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय पिछले वित्त वर्ष के 27,228.50 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर इस वित्त वर्ष में 32,717.35 करोड़ रुपये हो गयी है। इस दौरान कंपनी का खर्च भी बढ़ा है। पिछले साल की दूसरी तिमाही में उसका खर्च 26,866.49 करोड़ रुपये रहा था जो इस साल की दूसरी तिमाही में 30,566.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी के ग्रॉस डेट में भी करीब 2,447 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है और यह बढ़कर 90,259 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। कंपनी के मुताबिक वर्किंग कैपिटल लाइन में हुई बढ़ोतरी और फॉरेक्स के असर की वजह से ग्रॉस डेट में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement