नई दिल्ली। निजी इस्पात कंपनी टाटा स्टील को चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में समग्र आधार पर 1,018 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। पिछले वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में उसे 49.38 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। मौजूदा वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 921 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है।
टाटा स्टील ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय पिछले वित्त वर्ष के 27,228.50 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर इस वित्त वर्ष में 32,717.35 करोड़ रुपये हो गयी है। इस दौरान कंपनी का खर्च भी बढ़ा है। पिछले साल की दूसरी तिमाही में उसका खर्च 26,866.49 करोड़ रुपये रहा था जो इस साल की दूसरी तिमाही में 30,566.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी के ग्रॉस डेट में भी करीब 2,447 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है और यह बढ़कर 90,259 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। कंपनी के मुताबिक वर्किंग कैपिटल लाइन में हुई बढ़ोतरी और फॉरेक्स के असर की वजह से ग्रॉस डेट में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।