Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Melting Metals: स्टील सेक्टर में मंदी का असर, टाटा स्टील ब्रिटेन में करेगी 720 कर्मचारियों की छंटनी

Melting Metals: स्टील सेक्टर में मंदी का असर, टाटा स्टील ब्रिटेन में करेगी 720 कर्मचारियों की छंटनी

टाटा स्टील अपने ब्रिटेन के एक प्लांट से 720 कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है, क्योंकि कर्मचारियों को बनाए रखने संबंधी वार्ता विफल हो गई है।

Dharmender Chaudhary
Updated on: December 06, 2015 10:11 IST
Melting Metals: स्टील सेक्टर में मंदी का असर, टाटा स्टील ब्रिटेन में करेगी 720 कर्मचारियों की छंटनी- India TV Paisa
Melting Metals: स्टील सेक्टर में मंदी का असर, टाटा स्टील ब्रिटेन में करेगी 720 कर्मचारियों की छंटनी

लंदन। स्टील की गिरती कीमतों का असर कर्मचारियों पर पड़ना शुरू हो गया है। ब्रिटेन की सबसे बड़ी इस्पात निर्माता, टाटा स्टील अपने ब्रिटेन के एक प्लांट से 720 कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है क्योंकि कर्मचारियों को बनाए रखने संबंधी वार्ता विफल हो गई है। कंपनी ने जुलाई में कहा था कि उसके साउथ यॉर्कशायर के रॉदरहैम संयंत्र में कर्मचारियों की छंटनी करनी पड़ सकती है लेकिन वह कर्मचारियों की छंटनी कम से कम करने की दिशा में काम करेगी।

स्टील सेक्टर में मंदी का असर

टाटा स्टील के प्रवक्ता ने कहा कि ब्रिटेन में स्टील का गलत कारोबार, मजबूत पाउंड और ऊर्जा लागत बढ़ने से यह सेक्टर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने हर संभव विकल्पों की तलाश की जिससे घाटा को पूरा किया जा सके, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इसके बाद कंपनी ने छंटनी पर विचार किया है। चीन में मंदी और ग्लोबल स्तर पर ओवर सप्लाई की वजह से स्टील सेक्टर बूरे दौर से गुजर रहा है। इसको देखते हुए ब्रिटेन सरकार ने आपातकालीन सहायता की शुरूआत की है। इसके तहत सरकार स्टील कंपनियों के लिए एमिशन नियमों में छूट दी है।

स्टील कर्मचारियों के लिए फीकी हुई क्रिसमस

स्थानीय सांसद जॉन हेली ने कहा कि उन्हें टाटा की तरफ से पुष्टि की गई है कि रॉदरहैम उपनगरीय इलाके में स्थित एल्डवर्क संयंत्र में सभी कर्मचारियों की छंटनी होगी। उन्होंने द टाइम्स से कहा रॉदरहैम इस्पात संकट का भूला-बिसरा शहर बन गया है। हम उतने ही प्रभावित हैं जितना देश के अन्य भाग, सैकंडों कर्मचारियों की छंटनी की पुष्टि की गई है लेकिन सरकार हमें उस तरह का कोई समर्थन नहीं दे रही है जो अन्य इस्पात शहरों को दिया गया है। हेली ने कहा कि स्टील कर्मचारियों का इस साल क्रिसमस और नया साल खराब हो सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement