Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. टाटा स्टील करेगी पेलेट निर्माता BRPL का अधिग्रहण, 900 करोड़ रुपए में होगा सौदा

टाटा स्टील करेगी पेलेट निर्माता BRPL का अधिग्रहण, 900 करोड़ रुपए में होगा सौदा

टाटा स्टील ने ओडि़शा की लौह अयस्क पेलेट निर्माता ब्रह्मणी रिवर पेलेट्स लिमिटेड (BRPL) का 900 करोड़ रुपए के नकद सौदे में अधिग्रहण करने की घोषणा की है।

Abhishek Shrivastava
Updated : December 23, 2016 16:59 IST
टाटा स्टील करेगी पेलेट निर्माता BRPL का अधिग्रहण, 900 करोड़ रुपए में होगा सौदा
टाटा स्टील करेगी पेलेट निर्माता BRPL का अधिग्रहण, 900 करोड़ रुपए में होगा सौदा

नई दिल्ली। टाटा स्टील ने ओडि़शा की लौह अयस्क पेलेट निर्माता ब्रह्मणी रिवर पेलेट्स लिमिटेड (BRPL) का 900 करोड़ रुपए के नकद सौदे में अधिग्रहण करने की घोषणा की है। कंपनी ने इसके लिए करार पर दस्तखत किए हैं।

  • वित्त वर्ष 2015-16 में बीआरपीएल का कारोबार 452 करोड़ रुपए था।
  • कंपनी के पास जयपुर में 40 लाख टन सालाना क्षमता का पेलेट संयंत्र, ओडि़शा के बर्दिल में 47 लाख टन क्षमता का लौह अयस्क बेनेफिसिएशन संयंत्र है।
  • एक 220 किलोमीटर की स्लरी पाइपलाइन पेलेट कारखाने को बेनिफिसिएशन संयंत्र से जोड़ती है।
  • यह लौह एवं इस्पात उद्योग के लिए लौह अयस्क पेलेट का विनिर्माण करती है।
  • कंपनी ने बयान में कहा कि इस सौदे के लिए अभी नियामकीय मंजूरियां ली जानी हैं।
  • इसके चार महीने में पूरा होने की उम्मीद है।
  • इसके अलावा इसमें बीआरपीएल के बही खाते के पुनर्गठन (शेयरधारकों को ऋण और अग्रिम सहित) रिजर्व बैंक और नियामकीय निकायों की मंजूरी लेने की भी जरूरत होगी।
  • बयान में कहा गया है कि कंपनी का अधिग्रहण 900 करोड़ रुपए के उपक्रम मूल्य और बंद के समायोजन आधार पर किया जा रहा है।
  • बीआरपीएल का गठन 24 अगस्त, 2006 को हुआ था। यह कंपनी लौह अयस्क की खरीद और बेनिफिसिएशन के कारोबार में है।
  • साथ ही यह लौह अयस्क पेलेट का विनिर्माण और बिक्री भी करती है।
  • बयान में कहा गया है कि इस अधिग्रहण का वित्तपोषण टाटा स्टील के आंतरिक नकदी प्रवाह से किया जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement