नई दिल्ली। टाटा स्टील ने शुक्रवार को साइरस मिस्त्री को चेयरमैन पद से हटाने की घोषणा की है। कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि उसके बोर्ड ने मिस्त्री को चेयरमैन पद से बर्खास्त कर दिया है और उनके स्थान पर स्वतंत्र निदेशक ओपी भट्ट को अंतरिम चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
- इससे पहले 11 नवंबर को टाटा स्टील ने कहा था कि टाटा संस की ओर से उसके बोर्ड को नेतृत्व परिवर्तन के लिए निर्देश मिले थे।
- प्रमोटर और प्रमुख शेयरहोल्डर्स ने साइरस मिस्त्री और नुस्ली वाडिया को डायरेक्टर पद से हटाने के लिए एक एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग बुलाने के लिए कहा था।
- 25 नवंबर को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बहुमत से साइरस मिस्त्री को तत्काल प्रभाव से चेयरमैन पद से हटाने की मंजूरी दी और उनके स्थान पर ओपी भट्ट को अंतरिम चेयरमैन नियुक्त करने की मंजूरी दी। भट्टा भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व चेयरमैन हैं।
टाटा संस ने इंडियन होटल्स के शेयरधारकों से मिस्त्री को हटाने को कहा
टाटा संस ने ताज ग्रुप ऑफ होटल्स का परिचालन करने वाली इंडियन होटल्स कंपनी लि. (आईएचसीएल) से प्रस्ताव किया है कि साइरस पी मिस्त्री को कंपनी के निदेशक पद से हटाया जाए। टाटा संस ने कहा है कि मिस्त्री ने पूरे समूह के अलावा आईएचसीएल तथा उसके शेयरधारकों को भारी नुकसान पहुंचाया है।
- 20 दिसंबर को असाधारण आमसभा (ईजीएम) के लिए बढ़ाए गए प्रस्ताव में कहा गया है कि मिस्त्री ने टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाए जाने के बाद कुछ आधारहीन आरोप लगाए हैं, जिससे न सिर्फ टाटा संस लि. और उसके निदेशक मंडल, बल्कि टाटा समूह को नुकसान हुआ है।
- शेयर बाजारों को भेजी सूचना में आईएचसीएल ने कहा कि उसकी असाधारण आम बैठक 20 दिसंबर, 2016 को होगी, जिसमें मिस्त्री को कंपनी के निदेशक पद से हटाने पर विचार किया जाएगा।
- मिस्त्री अभी आईएचसीएल के चेयरमैन पद पर बने हुए हैं। ईजीएम में मिस्त्री को बैठक की तारीख से कंपनी के निदेशक से हटाने के प्रस्ताव पर विचार और उसके पारित किया जाएगा।