नई दिल्ली। बिक्री में सुधार तथा स्टील की ऊंची कीमतों के चलते टाटा स्टील पिछली 4 तिमाही के घाटे से उबरकर एक बार फिर मुनाफे में आ गई है। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 231.40 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है।
- कंपनी को पूर्व वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,747.7 करोड़ रुपए का एकीकृत घाटा हुआ था।
- कंपनी ने एक बयान में कहा है कि आलोच्य तिमाही में उसकी एकीकृत सकल बिक्री बढ़कर 29,279 करोड़ रुपए हो गई।
- यह एक साल पहले 25,662.3 करोड़ रुपए थी।
- कंपनी का कहना है कि भारतीय परिचालन के बेहतर प्रदर्शन के चलते उसके एकीकृत कारोबार में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई।
- अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कुल व्यय बढ़कर 27,232 करोड़ रुपए हो गया।
- टाटा स्टील इंडिया के प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन ने कहा कि आलोच्य तिमाही में टाटा स्टील की बिक्री मजबूत रही और फ्रेंचाइजी की ताकत की बदौलत कंपनी ने नोटबंदी से उपजे संकट को पार कर लिया।
- इसी दौरान कमजोर ग्रामीण मांग व प्रतिकूल ग्राहक धारणा से मोटे तौर पर बाजार प्रभावित रहा।
- टाटा स्टील के निदेशक मंडल ने एन चंद्रशेखरन को अपना चेयरमैन चुन लिया है।