Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 4 तिमाही के बाद मुनाफे में आई टाटा स्टील, 231 करोड़ रुपए का कमाया लाभ

4 तिमाही के बाद मुनाफे में आई टाटा स्टील, 231 करोड़ रुपए का कमाया लाभ

टाटा स्टील पिछली 4 तिमाही के घाटे से उबरकर एक बार फिर मुनाफे में आ गई है। कंपनी ने तीसरी तिमाही में 231.40 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है।

Abhishek Shrivastava
Updated on: February 07, 2017 20:35 IST
4 तिमाही के बाद मुनाफे में आई टाटा स्टील, 231 करोड़ रुपए का कमाया लाभ- India TV Paisa
4 तिमाही के बाद मुनाफे में आई टाटा स्टील, 231 करोड़ रुपए का कमाया लाभ

नई दिल्ली। बिक्री में सुधार तथा स्‍टील की ऊंची कीमतों के चलते टाटा स्टील पिछली 4 तिमाही के घाटे से उबरकर एक बार फिर मुनाफे में आ गई है। कंपनी ने चालू वित्‍त वर्ष की तीसरी तिमाही में 231.40 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है।

  • कंपनी को पूर्व वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,747.7 करोड़ रुपए का एकीकृत घाटा हुआ था।
  • कंपनी ने एक बयान में कहा है कि आलोच्य तिमाही में उसकी एकीकृत सकल बिक्री बढ़कर 29,279 करोड़ रुपए हो गई।
  • यह एक साल पहले 25,662.3 करोड़ रुपए थी।
  • कंपनी का कहना है कि भारतीय परिचालन के बेहतर प्रदर्शन के चलते उसके एकीकृत कारोबार में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई।
  • अक्‍टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कुल व्यय बढ़कर 27,232 करोड़ रुपए हो गया।
  • टाटा स्टील इंडिया के प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन ने कहा कि आलोच्य तिमाही में टाटा स्टील की बिक्री मजबूत रही और फ्रेंचाइजी की ताकत की बदौलत कंपनी ने नोटबंदी से उपजे संकट को पार कर लिया।
  • इसी दौरान कमजोर ग्रामीण मांग व प्रतिकूल ग्राहक धारणा से मोटे तौर पर बाजार प्रभावित रहा।
  • टाटा स्टील के निदेशक मंडल ने एन चंद्रशेखरन को अपना चेयरमैन चुन लिया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement