नई दिल्ली। टाटा संस ने गुरुवार को साइरस मिस्त्री को कंपनी का चेयरमैन बहाल करने के राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधीकरण (एनसीएलएटी) के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। कंपनी ने एनसीएलएटी के पूरे फैसले को चुनौती दी है और इस आदेश पर स्टे की मांग की है। उल्लेखनीय है कि टीसीएस की बोर्ड मीटिंग 9 जनवरी को होने वाली है।
टाटा ग्रुप के वकील इस मामले पर शीघ्र सुनवाई की मांग करेंगे। सुप्रीम कोर्ट 6 जनवरी को इस अपील पर अपनी प्रतिक्रिया देगा। दिसंबर 2019 में एनसीएलएटी ने साइरस मिस्त्री को टाटा ग्रुप का कार्यकारी चेयरमैन बहाल करने का आदेश दिया था और एन चंद्रशेखरन की नियुक्ति को अवैध ठहराया था।
कंपनी रजिस्ट्रार की अपील को एनसीएलएटी ने शुक्रवार तक स्थगित किया
एनसीएलएटी ने टाटा-मिस्त्री मामले में कंपनी पंजीयक (आरओसी) की याचिका पर सुनवाई शुक्रवार तक स्थगित कर दी है। कंपनी पंजीयक ने एनसीएलएटी के आदेश में संशोधन की मांग करते हुए अपील दायर की थी।