Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. टाटा पावर, वेलस्पन की रिन्युएबल एनर्जी यूनिट का 9,249 करोड़ रुपए में करेगी अधिग्रहण

टाटा पावर, वेलस्पन की रिन्युएबल एनर्जी यूनिट का 9,249 करोड़ रुपए में करेगी अधिग्रहण

टाटा पावर ने वेलस्पन एनर्जी की वेलस्पन रिन्युएबल एनर्जी प्राइवेज लिमिटेड (डब्ल्यूआरईपीएल) का 9,249 करोड़ रुपए के मूल्य पर अधिग्रहण करने की घोषणा की है।

Dharmender Chaudhary
Published : June 13, 2016 16:18 IST
टाटा पावर, वेलस्पन की रिन्युएबल एनर्जी यूनिट का 9,249 करोड़ रुपए में करेगी अधिग्रहण
टाटा पावर, वेलस्पन की रिन्युएबल एनर्जी यूनिट का 9,249 करोड़ रुपए में करेगी अधिग्रहण

नई दिल्ली। टाटा पावर ने वेलस्पन एनर्जी की सब्सिडियरी वेलस्पन रिन्युएबल एनर्जी प्राइवेज लिमिटेड (डब्ल्यूआरईपीएल) का 9,249 करोड़ रुपए के मूल्य पर अधिग्रहण करने की घोषणा की है। टाटा पावर ने आज बंबई शेयर बाजार को बताया कि उसकी अनुषंगी टाटा पावर रिन्युएबल एनर्जी (टीपीआरईएल) डब्ल्यूआरईपीएल का अधिग्रहण करेगी। अधिग्रहीत की जाने वाली कंपनी का मूल्य 9,249 करोड़ रुपए आंका गया है। डब्ल्यूआरईपील के बयान के मुताबिक वित्त वर्ष 2015-16 में कंपनी की समेकित आय 768 करोड़ रुपए रही जो 2014-15 में 761 करोड़ रुपए और 2013-14 में 228 करोड़ रुपए थी।

टाटा पावर की पूर्ण अनुषंगी टीपीआरईएल ने डब्ल्यूआरईपीएल के अधिग्रहण के लिए शेयर खरीद समझौता (एसपीए) कर लिया है। यह भारत में रिन्युएबल सेक्टर में अब तक का सबसे बड़ा सौदा है। डब्ल्यूआरईपीएल 10 राज्यों में परिचालन करती है और इसके खाते में कुल 1140 मेगावाट क्षमता की नवीकरणीय उर्जा परियोजनाएं हैं। इनमें 990 मे.वा. सौर और 150 मे.वा. पवन उर्जा परियोजनाएं हैं।

टाटा पावर के मुख्य कार्यकारी एवं प्रबंध निदेशक अनिल सरदना ने एक बयान में कहा कि कंपनी नवीकरणीय उर्जा क्षेत्र में स्वाभाविक और विलय तथा अधिग्रहण के रास्ते से अवसरों को जोड़ते हुए शेयरधारकों की सम्पत्ति का मूल्य बढाने का प्रयास कर रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement