नई दिल्ली। टाटा मोटर्स, डिफरेंशियल वोटिंग राइट (डीवीआर) के साथ टाटा मोटर्स, येस बैंक और वेदांता 23 दिसंबर से बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के बेंचमार्क सेंसेक्स से बाहर निकल जाएंगे।
एसएंडपी डाउ जोंस इंडिसिस और बीएसई के बीच संयुक्त उपक्रम एशिया इंडेक्स ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इनके स्थान पर इंडेक्स में अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटर कंपनी लि. और नेस्ले इंडिया को शामिल किया जाएगा।
इसके अलावा यूपीएल लि. और डाबर इंडिया को एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 50 में शामिल किया जाएगा। यह कंपनियां इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस और येस बैंक का स्थान लेंगी।
अन्य बदलाव के तहत, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, येस बैंक, इंटरग्लोब एविएशन, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और इंफोएज (इंडिया) को एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 50 में शामिल किया जाएगा, जबकि केडिला हेल्थकेयर, डाबर इंडिया, ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स, यूपीएल लि. और एडेलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेस को इंडेक्स से बाहर निकाला जाएगा।
एशिया इंडेक्स ने बताया कि यह बदलाव सोमवार, 23 दिसंबर से प्रभावी होंगे। इसके अलावा, एसएंडपी बीएसई 500, एसएंडपी बीएसई 200 और एसएंडपी बीएसई 100 सहित कई अन्य इंडेक्स में भी बदलाव किया गया है।