Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. टाटा मोटर्स का मुनाफा चौथी तिमाही में तीन गुना बढकर 5,177 करोड़ रुपए

टाटा मोटर्स का मुनाफा चौथी तिमाही में तीन गुना बढकर 5,177 करोड़ रुपए

टाटा मोटर्स समूह का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में तीन गुना बढ़कर 5177.06 करोड़ रुपए हो गया।

Abhishek Shrivastava
Updated : May 30, 2016 20:52 IST
JLR की मजबूत बिक्री से टाटा मोटर्स का मुनाफा तीन गुना बढ़ा, हुआ 5,177 करोड़ रुपए का लाभ
JLR की मजबूत बिक्री से टाटा मोटर्स का मुनाफा तीन गुना बढ़ा, हुआ 5,177 करोड़ रुपए का लाभ

मुंबई। टाटा मोटर्स समूह का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में तीन गुना बढ़कर 5177.06 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी का कहना है कि ब्रितानी इकाई जेएलआर के मजबूत प्रदर्शन तथा भारी व मझौले वाणिज्यिक वाहनों की अच्छी बिक्री के चलते आलोच्य तिमाही में उसका मुनाफा बढ़ा।

टाटा मोटर्स ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी ने पूर्व वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,716.5 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। आलोच्य तिमाही में कंपनी की एकीकृत शुद्ध बिक्री 18.76 फीसदी बढ़कर 79,926.12 करोड़ रुपए हो गई। यह एक साल पहले की समान अवधि में 67,297.99 करोड़ रुपए रही थी।

कंपनी ने कहा है कि एकल आधार पर तथा जगुआर लैंड रोवर के कारोबार में मजबूत परिचालन निष्पादन का असर उसके वित्तीय परिणामों पर रहा। एक आधार पर टाटा मोटर्स की ने चौथी तिमाही में 464.99 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया। कंपनी को एक साल पहले की तिमाही में 1,164.25 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था। एकल आधार पर आलोच्य तिमाही में उसकी शुद्ध बिक्री 12,459.51 करोड़ रुपए रही। इसी तरह 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में टाटा मोटर्स की एकल आधार पर आय 41,948 करोड़ रुपए और शुद्ध लाभ 234.23 करोड़ रुपए रहा।

यह भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर के लिए टाटा ने बनाई नई स्‍ट्रैट्जी, घटाएगी अपने डीजल इंजनों की क्षमता

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement