Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Tata Motors को चौथी तिमाही में हुआ 7,585 करोड़ रुपये का घाटा, FY21 का शुद्ध घाटा 13,395 करोड़

Tata Motors को चौथी तिमाही में हुआ 7,585 करोड़ रुपये का घाटा, FY21 का शुद्ध घाटा 13,395 करोड़

वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान टाटा मोटर्स का समेकित शुद्ध घाटा 13,395.10 करोड़ रुपये रहा, जबकि इस दौरान कुल आय 2,52,437.94 करोड़ रुपये रही।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: May 18, 2021 18:30 IST
Tata Motors Q4 consolidated net loss at Rs 7,585 cr- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

Tata Motors Q4 consolidated net loss at Rs 7,585 cr

नई दिल्‍ली। प्रमुख ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स ने मंगलवार को बताया कि बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसका समेकित शुद्ध घाटा 7,585.34 करोड़ रुपये रहा। टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान उसका समेकित शुद्ध घाटा 9,864 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय 89,319.34 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 63,057 करोड़ रुपये थी।

वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान टाटा मोटर्स का समेकित शुद्ध घाटा 13,395.10 करोड़ रुपये रहा, जबकि इस दौरान कुल आय 2,52,437.94 करोड़ रुपये रही। कंपनी को वित्त वर्ष 2019-20 में 11,975 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जबकि इस दौरान उसकी कुल आय 2,64,041 करोड़ रुपये थी।

पतंजलि आयुर्वेद ने एनसीडी के जरिये 175 करोड़ रुपये जुटाए

बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि आयुर्वेद ने मंगलवार को कहा कि उसने गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र (एनसीडी) जारी करके 175 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि हरिद्वार स्थित फर्म इस धनराशि का इस्तेमाल विस्तार और कार्यशील पूंजी के लिए करेगी। इस निर्गम को मंगलवार को खुलने के चार मिनट के भीतर पूरा अभिदान मिल गया।

कंपनी के प्रवक्ता एस के तिजारावाला ने कहा कि पतंजलि आयुर्वेद ने एनसीडी के जरिए 175 करोड़ रुपये जुटाए। इस निर्गम में से 60 करोड़ रुपये आईडीबीआई बैंक ने, 90 करोड़ रुपये पंजाब नेशनल बैंक ने और बाकी 25 करोड़ रुपये यूको बैंक ने निवेश किए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement