नई दिल्ली। टाटा मोटर्स को चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 307.26 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड घाटा हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही के दौरान कंपनी को 187.7 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने मंगलवार को कहा कि दूसरी तिमाही में उसकी परिचालन आय (Revenue from Operations) घटकर 53,530 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 65,431.95 करोड़ रुपये थी। स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी को दूसरी तिमाही में 1,212.45 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 1,281.97 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। एकल आधार पर कंपनी की परिचालन आय इस दौरान 9,668.10 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल समान तिमाही में 10,000.48 करोड़ रुपये थी।
दूसरी तिमाही में कंपनी की इकाई जगुआर लैंड रोवर की आय 4.4 अरब पौंड रही। यह चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून अवधि के मुकाबले 52.2 प्रतिशत अधिक है। हालांकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 28.5 प्रतिशत कम है। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के इस ब्रांड ने कर पूर्व 6.5 करोड़ पौंड का लाभ अर्जित किया है। यह इससे पिछली अप्रैल-जून तिमाही के 41.3 करोड़ पौंड के नुकसान से बेहतर स्थिति है। जबकि पिछले साल समान तिमाही में इस ब्रांड का कर पूर्व लाभ 15.6 करोड़ पौंड था। कंपनी ने कहा, ‘‘ कई देशों में कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के डर और भूराजनीतिक जोखिमों के बावजूद कंपनी को आने वाले महीनों में मांग एवं आपूर्ति बढ़ने की उम्मीद है। इससे धीरे-धीरे सुधार होने की उम्मीद है।’’ हाल ही में कंपनी ने एक खास मुकाम हासिल किया है, कंपनी ने 40 लाख कारों के उत्पादन का आंकड़ा पार कर लिया है। फिलहाल कंपनी इलेक्ट्रिक कारों पर भी अपना फोकस बढ़ा रही है।