नई दिल्ली। भारतीय कार निर्माण कंपनी टाटा मोटर्स ने बुधवार को अपनी फेमस एसयूवी सफारी स्ट्रॉर्म का वेरीकोर-400 वर्जन लॉन्च किया है।इस नई एसयूवी के साथ टाटा भारतीय एसयूवी सेगमेंट में एक बार फिर अपना मार्केट शेयर बढा़ने की कोशिश करेगा। कंपनी ने इस नई एसयूवी में कुछ खास बदलाव किए हैं। टाटा मोटर्स की पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के प्रेसीडेंट मयंक पारीक के अनुसार नई सफारी ऑफरोडिंग और एक अच्छी परफॉरमेंस देने वाली एसयूवी की चाहत रखने को ध्यान में रख कर तैयार की गई है। कंपनी का दावा है कि नए बदलावों के साथ नई टाटा सफारी स्टॉर्म को चलान और भी आसान हो गया है। एसयूवी होने के बावजूद ड्राइवर को कार जैसा अनुभव प्राप्त होगा।
यह भी पढ़ें– मर्सिडीज-बेंज ने लॉन्च की ए-क्लास की सबसे सस्ती कार, कीमत 24.95 से 35.95 लाख
Tata Safari Storm
Tata Safari Storm
Tata Safari Storm
Tata Safari Storm
Tata Safari Storm
Tata Safari Storm
सफारी की खासियत है इसका दमदार इंजन
सफारी स्टॉर्म के वीएक्स ट्रिम में 2.2 लीटर का वेरीकोर-400 इंजन है। जो 156 बीएचपी की पावर और 400 एनएम टॉर्क देता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है। इसमें ज्यादा पावर और टॉर्क के अलावा इस स्पोर्ट्स यूटीलिटी व्हीकल (एसयूवी) में नई खासियत जुड़ी है जो कि इसके इसके क्लच में है। नई स्टॉर्म में सेल्फ एडजेस्टिंग क्लच दिया गया है। स्टॉर्म वीएक्स 4 X2 और 4 X4 दोनों वेरिएंट में मिलेगी। 4 X2 वेरिएंट की कीमत 13.25 लाख रुपए और 4 X4 वेरिएंट के दाम 14.59 लाख रुपए (एक्स शो-रूम दिल्ली) रखे गए हैं। यह एसयूवी पांच रंगों में उपलब्ध है- आर्टिक सिल्वर, अर्बन ब्रॉन्ज, पर्ल वाइट, एसटर्न ब्लैक, और आर्टिक वाइट।
यह भी पढ़ें– Top Speed: ये है दुनिया की सबसे तेज चलने वाली कार, 3 सेकेंड में पकड़ती है 100 Kmph की स्पीड
इंटीरियर में नहीं हैं खास बदलाव
सफारी स्टॉर्म वीएक्स के इंटीरियर और एक्सटीरियर में खास बदलाव नहीं हैं। इसमें सिक्स सराउंड साउंड स्पीकर्स के साथ हर्मन का कनेक्टनेक्सट इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें स्पीड सेंसिंग वॉल्यूम कंट्रोल, सीडी/एमपी थ्री/रेडियो/ के अलावा ब्लूटूथ, ऑक्स, यूएसबी और आईपॉड कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके अलावा ऑडियो स्ट्रीमिंग और रियर पार्किंग सेंसर का डिस्प्ले भी इसकी स्क्रीन पर मिलेगा।