Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. वाहन बिक्री के मामले में महिंद्रा को पीछे छोड़ सकती है टाटा, अगस्‍त में बेचे 98 हजार से अधिक वाहन

वाहन बिक्री के मामले में महिंद्रा को पीछे छोड़ सकती है टाटा, अगस्‍त में बेचे 98 हजार से अधिक वाहन

टाटा मोटर्स देश की तीसरी सबसे बड़ी यात्री वाहन कंपनी बनने की होड़ में महिंद्रा एंड महिंद्रा के और करीब पहुंच गई है।

Written by: India TV Paisa Desk
Published : September 16, 2018 13:56 IST
tata nexon Mahindra TUV 300

tata nexon Mahindra TUV 300

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स देश की तीसरी सबसे बड़ी यात्री वाहन कंपनी बनने की होड़ में महिंद्रा एंड महिंद्रा के और करीब पहुंच गई है। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के ताजा आंकड़ों के अनुसर यात्री वाहन सेगमेंट में अप्रैल से अगस्त की अवधि में टाटा मोटर्स की महिंद्रा एंड महिंद्रा से दूरी सिर्फ 1,313 इकाई की है।

इस अवधि में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कुल 1,00,015 इकाइयां बेचीं, वहीं टाटा मोटर्स ने कॉपैक्ट एसयूवी नेक्सन तथा हैचबैक टियागो के बल पर 98,702 इकाइयों की बिक्री की। इस तरह ये दोनों कंपनियां मारुति सुजुकी इंडिया के बाद क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।

Mahindra TUV300

Mahindra TUV300

टियागो-नेक्‍सन ने बदली तस्‍वीर

एक साल पहले समान अवधि में महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 90,614 इकाई रही थी और वह टाटा मोटर्स से 26,483 इकाई आगे रही थी। वहीं उस समय टाटा मोटर्स 64,131 इकाइयों के आंकड़े के साथ पांचवें स्थान पर थी। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से अगस्त की अवधि में मारुति सुजुकी 7,57,289 इकाइयों के साथ पहले स्थान पर और हुंदै मोटर 2,26,396 इकाइयों के साथ दूसरे स्थान पर रही।

Mahindra TUV300

Mahindra TUV300

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement