Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. टाटा मोटर्स का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 17 फीसदी घटा, 4336 करोड़ रुपए का हुआ मुनाफा

टाटा मोटर्स का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 17 फीसदी घटा, 4336 करोड़ रुपए का हुआ मुनाफा

टाटा मोटर्स ने मार्च, 2017 को समाप्त हुई तिमाही में 16.79 फीसदी की गिरावट के साथ 4,336.43 करोड़ रुपए का समेकित शुद्ध लाभ अर्जित किया है।

Abhishek Shrivastava
Published : May 23, 2017 20:11 IST
टाटा मोटर्स का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 17 फीसदी घटा, 4336 करोड़ रुपए का हुआ मुनाफा
टाटा मोटर्स का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 17 फीसदी घटा, 4336 करोड़ रुपए का हुआ मुनाफा

मुंबई। टाटा मोटर्स ने मार्च, 2017 को समाप्त हुई तिमाही में 16.79 फीसदी की गिरावट के साथ 4,336.43 करोड़ रुपए का समेकित शुद्ध लाभ अर्जित किया है। इस शीर्ष ऑटो निर्माता कंपनी ने 2015-16 की चौथी तिमाही में 5,211.49 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

टाटा मोटर्स ने कहा कि 2016-17 की चौथी तिमाही में उसके जगुआर लैंड रोवर कारोबार में खुदरा बिक्री में 13 फीसदी की तेजी आई है। जेएलआर ब्रिटेन का सबसे बड़ा कार विनिर्माता है। वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी का समेकित पीएटी (कर पश्चात लाभ) 7,557 करोड़ रुपए रहा, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष यह आंकड़ा 11,678 करोड़ रुपए था। विज्ञप्ति के अनुसार कंपनी ने वर्ष 2016-17 में समेकित 269,850 करोड़ रुपए का राजस्व दर्ज किया, जबकि इससे एक पिछले वित्त वर्ष में राजस्व 269,850 करोड़ रुपए था।

डीसीएम श्रीराम इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ बढ़कर हुआ 24.19 करोड़ रुपए

डीसीएम श्रीराम इंडस्ट्रीज का एकल आधार पर शुद्ध लाभ मार्च 2017 को समाप्त चौथी तिमाही में मामूली रूप से बढ़कर 24.19 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 23.98 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी की कुल आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 375.64 करोड़ रुपए रही, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2015-16 की इसी तिमाही में 335.68 करोड़ रुपए थी। पूरे वित्त वर्ष 2016-17 में डीसीएम श्रीराम इंडस्ट्रीज का एकीकृत शुद्ध लाभ तीन गुना बढ़कर 122.12 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वित्त वर्ष में 34.08 करोड़ रुपए था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement