नई दिल्ली। रीयल्टी फर्म टाटा हाउसिंग (Tata Housing) ने बुधवार को कहा कि वह देशभर में अपने 15 प्रोजेक्ट्स में 150 घरों को फ्लैश सेल के दौरान डिस्काउंट के साथ बिक्री के लिए पेश करेगी। टाटा हाउसिंग की यह फ्लैश सेल 12 मार्च से शुरू होगी। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि इस सेल में ग्राहक 2 लाख रुपये से लेकर 21 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। टाटा हाउसिंग की फाइनल रस फ्लैश सेल पूरे देश में 15 प्रोजेक्ट्स के लिए मान्य होगी।
कंपनी ने कहा कि यह डिस्काउंट ऑफर 15 प्रोजेक्ट में 150 यूनिट की सीमित इनवेंट्री के लिए है। यहां मकानों की कीमत 20 लाख रुपये से लेकर 6 करोड़ रुपये तक है। टाटा हाउसिंग ने कहा कि फ्लैश सेल में घर खरीदार 2 लाख रुपये से लेकर 21 लाख रुपये तक की बड़ी बचत कर सकेंगे।
कंपनी ने कहा कि उसने फ्लैश सेल का आयोजन वित्त वर्ष के समापन अवसर पर किया है। इसके अलावा महाराष्ट्र और कर्नाटक में स्टाम्प ड्यूटी में कटौती का लाभ भी ग्राहकों को दिया जाएगा। टाटा हाउसिंग डेवलपमेंट कंपनी टाटा संस की सहयोगी इकाई है।
महामारी की वजह से वित्त वर्ष 2020-21 में घरों की बिक्री में आई 34 प्रतिशत की गिरावट
इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च के मुताबिक कोरोनावायरस महामारी के कारण वित्त वर्ष 2020-21 में संख्या के मामले में घरों की बिक्री में 34 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि कमजोर आधार से 2021-22 में मांग में सुधार आने की संभावना है। एजेंसी ने अनुमान जताया है कि अगले वित्त वर्ष में रेजिडेंशियल रीयल एस्टेट सेक्टर में के-शेप्ड रिकवरी आएगी।
एजेंसी ने अपने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान फ्लोर स्पेस बिक्री में सालाना आधार पर 34 प्रतिशत की गिरावट रही, जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में ओवरऑल फ्लोर स्पेस की बिक्री में सालाना आधार पर 30 प्रतिशत की वृद्धि आ सकती है। वित्त वर्ष 2019-20 में कुल रेजिडेंशियल फ्लोर स्पेस की बिक्री 32.6 करोड़ वर्ग फुट थी। इंडिया रेटिंग्स ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह में फ्लोर स्पेस की बिक्री 41 प्रतिशत घटी है और संपूर्ण 2020-21 में फ्लोर स्पेस की बिक्री में 34 प्रतिशत तक की गिरावट आने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: महिलाएं इस बैंक में जरूर खुलवाएं बचत खाता, मिलेगा अधिकतम 7 प्रतिशत तक ब्याज
यह भी पढ़ें: Reliance Jio ने लॉन्च की नई सर्विस JioBusiness
यह भी पढ़ें: महामारी ने तोड़ी कमर, पिछले 11 महीनों में 10 हजार से ज्यादा कंपनियों पर लगे ताले
यह भी पढ़ें: LPG सिलेंडर की कीमत 7 साल में हुई डबल, petrol-diesel पर टैक्स कलेक्शन में हुई 459% की वृद्धि