Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. टाटा टियागो की कीमत में 6400 रुपए तक की बढ़ोत्‍तरी, 30,000 के पार पहुंचा बुकिंग का आंकड़ा

टाटा टियागो की कीमत में 6400 रुपए तक की बढ़ोत्‍तरी, 30,000 के पार पहुंचा बुकिंग का आंकड़ा

टाटा ने टियागो की कीमतों में 5800 रुपए से लेकर 6400 रुपए तक की बढ़ोत्‍तरी कर दी है। कंपनी के मुताबिक टियागो को अब तक 30000 से ज्‍यादा बुकिंग मिल चुकी हैं।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: August 15, 2016 11:53 IST
टाटा टियागो की कीमत में 6400 रुपए तक की बढ़ोत्‍तरी, 30,000 के पार पहुंचा बुकिंग का आंकड़ा- India TV Paisa
टाटा टियागो की कीमत में 6400 रुपए तक की बढ़ोत्‍तरी, 30,000 के पार पहुंचा बुकिंग का आंकड़ा

नई दिल्‍ली। टाटा की लेटेस्‍ट हैचबैक कार टियागो खरीदने जा रहे लोगों को महंगाई का एक झटका लगा है। टाटा ने टियागो की कीमतों में 5800 रुपए से लेकर 6400 रुपए तक की बढ़ोत्‍तरी कर दी है। हालांकि कीमतों में इस मामूली बढ़ोत्‍तरी के चलते डिमांड में कोई खास असर पड़ने की संभावना नहीं है। कंपनी के मुताबिक टियागो को अब तक 30000 से ज्‍यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। जिसके चलते कार के लिए वेटिंग पीरिएड भी बढ़ रहा है। कार के कुछ खास कलर वेरिएंट के लिए लोगों को 2 से 3 महीने तक का इंतजार करना पड़ रहा है।

दमदार पर्फोर्मेंस किफायती दाम, ये हैं चार लाख रुपए से कम कीमत में भारत की 7 बेस्ट Car

तस्वीरों में देखिए टाटा टियागो की किन से है टक्कर

tata tiago competitors

Untitled-1 (17)IndiaTV Paisa

Untitled-2 (13)IndiaTV Paisa

Untitled-3 (9)IndiaTV Paisa

Untitled-4 (6)IndiaTV Paisa

Untitled-6 (4)IndiaTV Paisa

Untitled-8 (1)IndiaTV Paisa

Untitled-7 (1)IndiaTV Paisa

Untitled-5 (7)IndiaTV Paisa

इन मॉडलों की बढ़ी कीमत

कंपनी की नई रेट लिस्‍ट के अनुसार टियागो के बेस वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं पेट्रोल वेरिएंट में एक्‍सई, एक्‍सएम, एक्‍सटी की कीमतों में 5878 रुपए की बढ़ोत्‍तरी हुई है। सबसे ज्‍यादा बढ़ोत्‍तरी टॉप वेरिएंट में 6401 रुपए की हुई है। टॉप वेरिएंट की अब नई कीमत 5,07,336 रुपए हो गई है। वहीं डीजल की बात करें तो यहां भी बेस वेरिएंट की कीमत में बदलाव नहीं हुआ है। वहीं एक्‍सई, एक्‍सएम और एक्‍सटी की कीमत 5879 रुपए बढ़ी हैं। डीजल के टॉप मॉडल एक्सजेड भी 6401 रुपए महंगा हुआ है।

भारतीय सड़कों पर 2016 में दस्‍तक देंगी ये 6 बेहतरीन कारें, टाटा और मारुति की कारों पर होगी सबकी नजर

कार के लिए अब 30000 बुकिंग

टाटा टियागो को बाज़ार में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। अब तक इस कार को 30,000 बुकिंग मिल चुकी है। बंपर बुकिंग की वजह से कार का वेटिंग टाइम 2 महीने तक बढ़ गया है। टाटा टियागो को अब तक मिली बुकिंग में 85 फीसदी हिस्सा पेट्रोल वर्जन का है। टाटा मोटर्स ने इस कार को अप्रैल 2016 में लॉन्च किया था। अप्रैल के महीने में इस कार के 3,022 यूनिट बिके थे वहीं जुलाई में ये आंकड़ा बढ़कर 5,114 यूनिट हो गया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement