Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. टाटा ग्रुप ने 2015-16 में किया 9 अरब डॉलर का निवेश, 103 अरब डॉलर का हुआ कारोबार

टाटा ग्रुप ने 2015-16 में किया 9 अरब डॉलर का निवेश, 103 अरब डॉलर का हुआ कारोबार

टाटा ग्रुप के प्रमुख साइरस मिस्त्री ने कहा कि समूह ने 2015-16 में वैश्विक स्तर पर नौ अरब डॉलर का निवेश किया।

Abhishek Shrivastava
Updated : July 29, 2016 21:33 IST
टाटा ग्रुप ने 2015-16 में किया 9 अरब डॉलर का निवेश, 103 अरब डॉलर का हुआ कारोबार
टाटा ग्रुप ने 2015-16 में किया 9 अरब डॉलर का निवेश, 103 अरब डॉलर का हुआ कारोबार

मुंबई। टाटा ग्रुप के प्रमुख साइरस मिस्त्री ने कहा कि समूह ने 2015-16 में वैश्विक स्तर पर नौ अरब डॉलर का निवेश किया। हालांकि, वैश्विक स्तर पर समूह की आय मामूली रूप से घटकर 103 अरब डॉलर रही। इसके पीछे जिंस बाजार में नरमी तथा रुपए में उतार-चढ़ाव समेत कई अन्य वजह रहीं।

नमक, इस्पात से लेकर सॉफ्टवेयर बनाने वाले देश के इस विशाल समूह की सालाना समूह लीडरशिप कांफ्रेन्स को संबोधित करते हुए मिस्त्री ने प्रमुख योग्यताओं पर आधारित नया नेतृत्व योग्यता मॉडल विकसित करने तथा समूह की कंपनियों के भीतर नेतृत्व की पहचान की भी घोषणा की है। साथ ही कामकाज में खुशहाली का माहौल रखने के लिए नये मसौदे को रेखांकित किया।

टाटा एडवांस्‍ड सिस्‍टम्‍स ने किया बेल के साथ समझौता

टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस लिमिटेड के चेयरमैन मिस्त्री ने कहा कि समूह की 100 से अधिक कंपनियों का कुल निवेश पिछले तीन साल में 28 अरब डॉलर रहा। टाटा समूह की विभिन्न कंपनियों में शीर्ष नेतृत्व तथा वरिष्ठ प्रबंधन कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समूह की कुल आय 2015-16 में 4.62 फीसदी घटकर 103 अरब डॉलर रही, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 108 अरब डॉलर थी। उन्होंने आय में मामूली गिरावट का कारण वैश्विक राजनीतिक अनिश्चितता, जिंसों के दाम में तीव्र गिरावट तथा मुद्रा में उतार-चढ़ाव को बताया।

मिस्त्री ने कहा कि वैश्विक आय करीब 70 अरब डॉलर रही, जो समूह की कुल आय का 69 फीसदी है। टाटा समूह की सूचीबद्ध 29 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 7.4 फीसदी घटकर 116 अरब डॉलर रहा, जबकि बीएसई सेंसेक्स में इस दौरान 9.4 फीसदी  की गिरावट आई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement