नई दिल्ली। टाटा मोटर्स की कारें महंगी हो गई हैं, कंपनी ने इंफ्रा सेस की वजह से पैसेंजर कारों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है। टाटा मोटर्स ने अपनी पैसेंजर कारों के दाम 35,000 रुपए तक बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी ने 2016-17 के बजट में कारों पर इंफ्रास्ट्रक्चर सेस के प्रभाव को कम करने के लिए यह कदम उठाया है। हुंडई मोटर इंडिया ने इससे पहले अपनी कारों की कीमतें 3000 से 80,000 रुपए तक बढ़ाने की बात कही थी, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने कहा कि बजट घोषणा में जो सेस लगाया गया है, उसके मद्देनजर हम अपनी पैसेंजर कारों के दाम तत्काल प्रभाव से बढ़ा रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा कि विभिन्न श्रेणियों पर लगाए गए सेस के आधार पर पैसेंजर कारों की कीमतों में 2,000 से 35,000 रुपए तक की बढ़ोतरी होगी। टाटा मोटर्स प्रवेश स्तर की नैनो से लेकर प्रीमियम क्रॉसओवर एरिया जैसे मॉडल बेचती है। इनका दिल्ली शोरूम में दाम 2.04 लाख से 15.79 लाख रुपए तक है।
तस्वीरों में देखिए TIAGO (Zica)
तस्वीरों में देखिए टाटा की TIAGO (Zica)
सरकार ने 4 मीटर तक के 1500 सीसी इंजन क्षमता तक वाले डीजल वाहनों पर 2.5 फीसदी का सेस लगाया है। वहीं इससे अधिक क्षमता के एसयूवी वाहनों और बड़ी सेडान कारों पर 4 फीसदी सेस लगाने का प्रस्ताव किया गया है। यह 1,200 सीसी क्षमता तक के 4 मीटर के पेट्रोल, एलपीजी और सीएनजी कारों पर पहले से लग रहे एक फीसदी सेस के अतिरिक्त एक फीसदी इंफ्रा सेस भी देना होगा। हुंडई मोटर इंडिया मोटर इंडिया ने कल कहा था कि उसकी योजना अपनी प्रवेश स्तर की इयॉन के दाम 3,000 रुपए तथा एसयूवी सांताफे की कीमत 80,000 रुपए तक बढ़ाने की है।