Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सोने की पुरानी ज्वैलरी बेचने पर मिलेंगे पूरे पैसे, तनिष्क ने लॉन्च की जीरो लॉस स्कीम

सोने की पुरानी ज्वैलरी बेचने पर मिलेंगे पूरे पैसे, तनिष्क ने लॉन्च की जीरो लॉस स्कीम

तनिष्क की स्कीम के तहत पुरानी ज्वैलरी को नई ज्वैलरी से एक्सचेंज कराने पर पुरानी ज्वैलरी के लिए सोने की पूरी कीमत दी जाएगी। 10 ग्राम सोने पर 3000 से ज्यादा का फायदा होगा

Written by: Manoj Kumar @kumarman145
Published : March 06, 2018 9:05 IST
Tanishq to exchange old gold jewellery at market price of...
Tanishq to exchange old gold jewellery at market price of Gold

नई दिल्ली। अब आपको सोने की पुरानी ज्वैलरी बेचने पर सोने की पूरी कीमत मिलेगी, टाटा ग्रुप के ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क ने पुराना सोना बदलने पर‘ शून्य हानि’ की योजना पेश की है। तनिष्क ब्रांड को चलाने वाली कंपनी टाइटन की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक ग्राहक उनके शोरूम पर अगर 22 कैरेट सोने की ज्वैलरी एक्सचेंज कराकर नई ज्वैलरी खरीदता है तो उसे पुरानी ज्वैलरी के लिए सोने का पूरा भाव दिया जाएगा, अन्य ज्वैलर्स की तरह पुरानी ज्वैलरी के सोने के भाव में कोई कटौती नहीं होगी।  

तनिष्क की विज्ञप्ति में दावा किया है कि यह देश में अपने तरह की पहली योजना है और इसमें 22 कैरेट से अधिक की शुद्धता वाले सोने की बदली करने पर ग्राहक सेकोई कटौती नहीं की जाती है। उसका कहना है कि इस योजना में अब ग्राहक अपने पुराने गहनों के बदले नये आभूषण खरीदते वक्त प्रति10 ग्राम सोने की अदला- बदली पर3,360 रूपये तक का लाभ उठा पाएंगे। कंपनी जिस कीमत पर सोने की बिक्री करेगी, उसी कीमत पर वह पुराने सोने की खरीद भी करेगी।

Tanishq offer

Tanishq to exchange old gold jewellery at market price of Gold

कंपनी ने कहा कि उसका यह ऑफर उसके सभी खुदरा केंद्रों पर उपलब्ध है जो नियम- शर्तों के अधीन है इस बारे में कंपनी की सह- उपाध्यक्ष( विपणन- आभूषण विभाग) दीपिका सभरवाल तिवारी ने कहा, ‘‘ सोने की अदला- बदली की नीति की पेशकश तनिष्क की निष्पक्ष एवं नैतिकतापूर्ण प्रथा को दर्शाता है, जिसने विगत वर्षों में ग्राहकों को खुश किया है। यह नीति न सिर्फ नवीनतम नियमों के अनुकूल है, बल्कि ग्राहकों की जरूरतों को दिल से पूरा करती है।’’

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement