Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सिंडिकेट बैंक की 4,300 करोड़ रुपए जुटाने की योजना, शेयर बिक्री की भी है योजना

सिंडिकेट बैंक की 4,300 करोड़ रुपए जुटाने की योजना, शेयर बिक्री की भी है योजना

सार्वजनिक क्षेत्र के सिंडिकेट बैंक ने विभिन्न वित्तीय साधनों के जरिये 4,300 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है। इनमें शेयरों की बिक्री भी शामिल है।

Abhishek Shrivastava
Updated : July 02, 2016 14:17 IST
सिंडिकेट बैंक की 4,300 करोड़ रुपए जुटाने की योजना, कारोबारी जरूरतों को किया जाएगा पूरा
सिंडिकेट बैंक की 4,300 करोड़ रुपए जुटाने की योजना, कारोबारी जरूरतों को किया जाएगा पूरा

मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र के सिंडिकेट बैंक ने विभिन्न वित्तीय साधनों के जरिये 4,300 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है। इनमें शेयरों की बिक्री भी शामिल है। बैंक इस राशि का इस्तेमाल अपनी कारोबारी जरूरतों को पूरा करने और वैश्विक पूंजी पर्याप्तता नियमों के अनुपालन के लिए करेगा।

सिंडिकेट बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि उसने पूंजी जुटाने के लिए पूंजी बाजार में उतरने की योजना बनाई है। बैंक एक या अधिक किस्तों में 1,700 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयर पात्र संस्थागत नियोजन, राइट इश्यू, अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम या अन्य किसी तरीके से जारी करेगा।  बैंक इसके अलावा शेष राशि अन्य तरीकों से जुटाएगा। बैंक ने अपनी सालाना आम बैठक का ब्यौरा देते हुए कहा कि बेसल-तीन अनुपालन के लिए उसकी 1,000 करोड़ रुपए अतिरिक्त जुटाने के लिए टीयर-एक बांड और 1,600 करोड़ रुपए तक टीयर-दो बांड जारी करने की भी योजना है।

बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (बेसल-तीन) मार्च 2016 को 11.61 प्रतिशत पर था, जो कि एक साल पहले 10.54 प्रतिशत था। सरकार ने 2015-16 में बैंक में 740 करोड़ रुपए की पूंजी डाली है। बैंक ने कहा है कि उसे अपने बढ़ते कारोबार की मांग को पूरा करने के लिए अतिरिक्त पूंजी की आवश्यकता है। साथ ही बेसल-तीन नियमों के अनुपालन जरूरतों के लिए भी पूंजी जरूरी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement