Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रिलायंस के मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप में संयंत्र लगायेगी सुजुकी

रिलायंस के मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप में संयंत्र लगायेगी सुजुकी

एमईटी झज्जर में निवेश करने वाली सुजुकी जापान की तीसरी कंपनी

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: July 12, 2020 16:43 IST
RIL- India TV Paisa
Photo:GOOGLE

RIL

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप लिमिटेड ने रविवार को कहा कि जापान की कंपनी सुजुकी हरियाणा के झज्जर में स्थित उसके परिसर में एक मैन्युफैक्चरिंग संयंत्र लगाने वाली है। मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप लिमिटेड (एमईटीएल) ने एक बयान में कहा कि इस संबंध में जापान की कंपनी के साथ एक समझौता किया गया है। उसने कहा कि सुजुकी उक्त संयंत्र में वाहन उद्योग के लिये स्टीयरिंग के नकल्ज़ का उत्पादन करेगी। सुजुकी के प्रबंध निदेशक (एमडी) ईइची ओया ने कहा कि कंपनी 2021 तक झज्जर में नये संयंत्र में उत्पादन की शुरूआत कर देगी। उन्होंने कहा कि यह संयंत्र घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों की मांग को पूरा करेगा।

एमईटी झज्जर में निवेश करने वाली सुजुकी जापान की तीसरी कंपनी होगी। इससे पहले जापान की दो कंपनियां पैनासोनिक और डेंसो इसमें निवेश कर चुकी हैं। एमईटीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं पूर्णकालिक निदेशक श्रीवल्लभ गोयल ने कहा कि सुजुकी इंडिया के निवेश से भारत और जापान के बीच व्यापार संबंधों में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि एमईटी के विकास से न केवल क्षेत्र में आर्थिक विकास होगा, बल्कि स्थानीय निवासियों के लिये रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। गोयल ने कहा कि पैनासोनिक, डेंसो, रिलायंस रिटेल, ऑलकार्गो, बाटा इंडिया, इंडो स्पेस, तिरुपति और अंबर सहित दस कंपनियों ने पहले ही झज्जर में परिचालन शुरू कर दिया है। कुछ और कंपनियों के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। इनके अलावा, 170 से अधिक कंपनियों ने अपनी विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने के लिये समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement