Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जांच में पता चला कंपनियों और आयातकों की मिलीभगत से बढ़ते हैं दाल के दाम, 2015 में 200 रुपए/किलो हो गए थे भाव

जांच में पता चला कंपनियों और आयातकों की मिलीभगत से बढ़ते हैं दाल के दाम, 2015 में 200 रुपए/किलो हो गए थे भाव

वर्ष 2015 के दौरान देश में दाल की कीमतों में आई बेतहाशा तेजी के पीछे का कारण मल्टीनेशनल कंपनियों और दाल आयातकों की साठगांठ है।

Abhishek Shrivastava
Updated on: July 07, 2017 19:57 IST
जांच में पता चला कंपनियों और आयातकों की मिलीभगत से बढ़ते हैं दाल के दाम, 2015 में 200 रुपए/किलो हो गए थे भाव- India TV Paisa
जांच में पता चला कंपनियों और आयातकों की मिलीभगत से बढ़ते हैं दाल के दाम, 2015 में 200 रुपए/किलो हो गए थे भाव

नई दिल्ली।  वर्ष 2015 के दौरान देश में दाल की कीमतों में आई बेतहाशा तेजी के पीछे का कारण मल्टीनेशनल कंपनियों और दाल आयातकों की साठगांठ है। आयकर विभाग की एक जांच रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि दालों की कीमतों में वृद्धि के पीछे दाल आयातकों और बड़ी कंपनियों की साठगांठ एक बड़ी वजह है। मामला साल 2015 का है, जब देश में दाल के भाव 200 रुपए प्रति किलो तक चले गए थे।

आयकर विभाग की समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार 2015 में दाल आयातकों ने साठगांठ कर दाम बढ़ाए थे। समीक्षा रिपोर्ट में दाल की कमी होने की पुष्टि नहीं है, बल्कि दाल आयात करने वाली एमएनसी कंपनियों ने दाल महंगी की थी। रिपोर्ट में ग्लेनकोर, ईटीजी और एडलवाइस ग्रुप पर साठगांठ का आरोप लगाया गया है। जिंदल एग्रो और विकास ग्रुप भी साठगांठ में शामिल थे। दाल आयातकों पर घरेलू और विदेशी बाजार दोनों जगह जमाखोरी करने का आरोप है।

NCDEX ने आरोपों को नकारा

नेशनल कमोडिटी एक्‍सचेंज ने कहा है कि 2015 में दाल कीमतों में आई तेजी की जांच के लिए आयकर विभाग जो सर्वे कर रहा था एक्सचेंज उसमें सहयोग कर रहा था। एक्सचेंज ने कहा कि उसके प्लेटफॉर्म पर तुअर और उड़द का वायदा कारोबार जनवरी 2007 से बंद है और 2015 में उसके प्लेटफॉर्म पर सिर्फ चने का वायदा कारोबार होता था और उसे भी जुलाई 2016 में बंद कर दिया गया है।

एक्सचेंज ने कहा है कि 2012 से लेकर 2016 तक सभी दालों की कीमतों में तेजी आई है लेकिन चने का भाव उतना महंगा नहीं हुआ है जितनी महंगाई अन्य दालों मे देखने को मिली है। NCDEX के मुताबिक एक्सचेंज के बेहतर प्राइस डिस्कवरी सिस्टम की वजह से चने की कीमतें नियंत्रण में रही हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement