Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रेलवे जल्द खत्म करेगी वेटिंग टिकट की टेंशन, 2021 से यात्रियों को मिलेगी मनपसंद ट्रेन में कंफर्म सीट

रेलवे जल्द खत्म करेगी वेटिंग टिकट की टेंशन, 2021 से यात्रियों को मिलेगी मनपसंद ट्रेन में कंफर्म सीट

रेलवे जल्द खत्म करेगी वेटिंग टिकट की टेंशन। रेलवे की व्यस्त मार्गों पर क्षमता बढ़ाने की योजना अगर सफल रहती है तो 2021 से पसंदीदा ट्रेन में कंफर्म सीट मिलेगी

Ankit Tyagi
Published on: April 29, 2017 11:32 IST
रेलवे जल्द खत्म करेगी वेटिंग टिकट की टेंशन, 2021 से यात्रियों को मिलेगी मनपसंद ट्रेन में कंफर्म सीट- India TV Paisa
रेलवे जल्द खत्म करेगी वेटिंग टिकट की टेंशन, 2021 से यात्रियों को मिलेगी मनपसंद ट्रेन में कंफर्म सीट

नई दिल्ली। रेलवे की व्यस्त मार्गों पर क्षमता बढ़ाने की योजना अगर परवान चढ़ती है तो 2021 से यात्रियों को उनके पसंदीदा ट्रेनों में सीट कंफर्म मिलेगी। फिलहाल मांग और ट्रेनों में सीट की उपलब्धता के बीच काफी अंतर है। विशेष रूप से दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली-मुंबई मार्गों पर। इसके कारण कई यात्रियों को वेटिंग टिकट मिलता है। इसका मतलब है कि अगर उनकी टिकट पक्की नहीं हुई यानी सीट नहीं मिली तो यात्री को यात्रा की अनुमति नहीं होगी। मांग-आपूर्ति में इस अंतर को पूरा करने के लिये रेलवे व्यस्त मार्गों पर और यात्री ट्रेन पेश करने की योजना बना रहा है।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा

माल गाड़ियों को उनके लिये अलग से बनाये जा रहे गलियारे में स्थानांरित किये जाने से यह संभव हो सकता है। इस पर काम जारी है और व्यस्त मार्ग दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली-मुंबई मार्गों को ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिये उन्नत बनाया जा रहा है।

2019 तक मालगाड़ियों के लिए शुरू होगी अलग से लाइन 

200 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलाने के लिए ट्रैक पर काम शुरू

इसके अलावा, रेलवे ने रेल को 200 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलाने के लिये दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली-मुंबई रेल गलियारों पर काम शुरू किया है। प्रभु ने कहा, हमने इन दोनों मार्गों पर बुनियादी ढांचा को मजबूत करने तथा सिग्नल प्रणाली को उन्नत बनाने के लिये अगले 3-4 साल में 20,000 करोड़ रुपए का निर्धारण किया गया है। रेलवे ने पिछले दो साल में अपने नेटवर्क में 16,500 किलोमीटर ट्रैक जोड़ा है।यह भी पढ़े: जुलाई से चलेगी ओवरनाइट डबल डेकर AC ट्रेन उदय, इसमें होंगी ऑटोमेटिक फूड और कोल्‍ड ड्रिंक वेंडिंग मशीनें

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement