Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. घाटे से मुनाफे में आई Sun Pharma, IOC का लाभ रिफाइनिंग मार्जिन बढ़ने से तीन गुना बढ़ा

घाटे से मुनाफे में आई Sun Pharma, IOC का लाभ रिफाइनिंग मार्जिन बढ़ने से तीन गुना बढ़ा

भारत की सबसे बड़ी तेल शोधक कंपनी ने समीक्षाधीन तिमाही में कच्चे तेल के प्रत्येक बैरल को ईंधन में बदलने पर 6.58 डॉलर की कमाई की

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: July 30, 2021 15:41 IST
Sun Pharma posts Rs 1,444 cr net profit in June qtr, IOC Q1 profit jumps over three folds- India TV Paisa

Sun Pharma posts Rs 1,444 cr net profit in June qtr, IOC Q1 profit jumps over three folds

नई दिल्ली। दवा कंपनी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को कहा कि 30 जून 2021 को समाप्त तिमाही में उसने 1,444.17 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। सन फार्मा ने शेयर बाजार को बताया कि उसे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,655.60 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन से संचयी आय 9,718.74 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 7,585.25 करोड़ रुपये थी।

आईओसी का मुनाफा पहली तिमाही में लगभग तीन गुना बढ़ा

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने शुक्रवार को बताया कि रिफाइनिंग मार्जिन और इन्वेंट्री लाभ में उछाल के कारण जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा तीन गुना से अधिक बढ़ गया। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि अप्रैल-जून में एकल शुद्ध मुनाफा 5,941.37 करोड़ रुपये या 6.47 रुपये प्रति शेयर रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,910.84 करोड़ रुपये या 2.08 रुपये प्रति शेयर था।

भारत की सबसे बड़ी तेल शोधक कंपनी ने समीक्षाधीन तिमाही में कच्चे तेल के प्रत्येक बैरल को ईंधन में बदलने पर 6.58 डॉलर की कमाई की, जबकि एक साल पहले सकल रिफाइनिंग मार्जिन (जीआरएम) न्यूनतम 1.98 डॉलर प्रति बैरल था। कंपनी की परिचालन आय 74 प्रतिशत बढ़कर 1.55 लाख करोड़ रुपये हो गई। 

एनआईआईटी का शुद्ध मुनाफा पहली तिमाही में 78 प्रतिशत बढ़ा

एनआईआईटी लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि जून 2021 को समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 78 प्रतिशत बढ़कर 51.4 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने एक साल पहले की समान अवधि में 29 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। एनआईआईटी ने कहा कि अप्रैल-जून 2021 की तिमाही में उसकी आय 49 प्रतिशत बढ़कर 301 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 201.8 करोड़ रुपये थी।

ईपीएस (प्रति शेयर आय) 3.8 रुपये रहा। एनआईआईटी के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विजय के थडानी ने कहा, ‘‘एनआईआईटी ने महामारी के बीच साल-दर-साल 49 प्रतिशत की मजबूत आय वृद्धि हासिल की।’’ कंपनी के कॉरपोरेट लर्निंग ग्रुप (सीएलजी) कारोबार ने वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 47 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 263.

3 करोड़ रुपये की आय हासिल की। 

जेएसएचएल को 359 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

जिंदल स्टेनलेस (हिसार) लिमिटेड (जेएसएचएल) ने बताया कि 30 जून 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान उसका संचयी शुद्ध लाभ 359 करोड़ रुपये रहा। जेएसएचएल ने गुरुवार को शेयर बाजार को बताया कि एक साल पहले की इसी तिमाही में उसे 94 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। कंपनी ने कहा कि वह अपने विशेष उत्पाद प्रभाग (एसपीडी) के विस्तार के लिए 450 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून अवधि के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,804.58 करोड़ रुपये हो गई, एक साल पहले की समान अवधि में 877.38 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान जेएसएचएल इसका कुल खर्च 2,461.44 करोड़ रुपये था।

यह भी पढ़ें: अंतरराष्‍ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों पर DGCA ने जारी किया नया आदेश

यह भी पढ़ें: Microsoft कर रही है OYO में निवेश के लिए बातचीत, 9 अरब डॉलर आंका गया है बाजार मूल्‍याकंन

यह भी पढ़ें: बलदेगी यूपी के औद्योगिक माहौल की सूरत, इन जिलों में स्‍थापित होंगे इंडस्ट्रियल पार्क

यह भी पढ़ें: महंगे पेट्रोल-डीजल से राहत का विकल्‍प तलाश रही मोदी सरकार, जल्‍द मिलेगी आपको ये खुशखबरी

यह भी पढ़ें:    GST दरों को लेकर जल्‍द मिलेगी खुशखबरी, सरकार कर रही है ये तैयारी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement