मुंबई। हिंदी मूवी चैनल सोनी मैक्स को सुल्तान फिल्म के टेलीविजन प्रीमियर से 50 करोड़ रुपए की कमाई विज्ञापन आय के रूप में हुई। यह अपने आप में रिकॉर्ड है। गौरतलब है कि यशराज फिल्म्स की इस फिल्म में सलमान खान मुख्य भूमिका में है। फिल्म दुनिया भर मं 585 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है।
सोनी पिक्चर्स नेटवक्र्स इंडिया (एसपीएन) के चैनल सोनी मैक्स पर सुल्तान मूवी पिछली रात दिखाई गई। चैनल का कहना है कि सारे विज्ञापन स्लॉट पहले ही बुक हो चुके थे। यही वजह है कि सुल्तान ने एक बार फिर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।
10 सेकेंड की कीमत 10 लाख रुपए
- सुल्तान फिल्म के टेलीविजन प्रीमियर के लिए सोनी मैक्स ने 10 सेकेंड के विज्ञापन की कीमत बढ़ाकर 10 रुपए कर दिया था।
- वहीं सोनी मैक्स एचडी पर 10 सेकेंड के विज्ञापन के लिए चैनल ने 10 लाख रुपए वसूले।
- चीन की फोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो और रिलायंस जियो प्रीमियर के सह-प्रस्तुतकर्ता थे।
- वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर और ऑटो कंपनी महिंद्रा सह-प्रायोजक थे।
- इसके अलावा बजाज ऑटो से लेकर विवो मोबाइल तक सबने विज्ञापन दिए।
तस्वीरों में देखिए 2016 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्में
Boxoffice Collection
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
एसपीएन के बिजनेस हेड (हिंदी मूवीज एंड म्यूजिक) नीरज व्यास ने बताया कि एसपीएन के इतिहास में एक फिल्म से कभी इतनी कमाई नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि बाहुबली के टेलीविजन प्रीमियर के वक्त हमने 20 फीसदी विज्ञापन के रेट बढ़ाए थे।